बिल न चुकाने पर अस्पताल ने किया कोरोना मृतक का शव लौटाने से इनकार
सतना के चित्रकूट का रहने वाला परिवार इंदौर में एमआर-10 स्थित ब्रिज के पास सुंदर नगर में रह रहा था. परिवार के सदस्य नरेश सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी सपना ने उन्हें एप्पल हॉस्पिटल में 6 अप्रैल को भर्ती करवाया था.
ऑक्सीजन रुकने से 5 मरीजों की मौत, गफलत में प्रशासन
बड़वानी में प्रशासन की लापरवाही से 5 मरीजों की मौत की जानकारी सामने आई है. जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कोरोना मरीज के परिजन ने ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 5 मरीजों की मौत होना बताया, वहीं अपर कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने दिल का दौरा पड़ने से एक मरीज की मौत होना बताया है. वहीं एसडीएम ने 3 मरीजों की मौत को स्वीकार किया है.
सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा- 10 दिनों में कम हुए कोरोना के मामले
मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी चली गई है. गृह मंत्री कहा कि 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है. साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम 2-3 दिन में कोरोना की चेन तोड़ देंगे. वहीं गृह मंत्री के बयान से उलट हकीकत देखें तो 10 दिनों में कोरोना के साढ़े 3 हजार मामले बढ़े है.
अस्पतालों में अराजकता के हो सकते हैं हालात, कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका: हाईकोर्ट
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कोरोना को लेकर शनिवार को निर्देश दिये. कोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी व रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर चिंता जाहिर की. कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन के बिना जीवन के अस्तित्व की कल्पना ही नहीं है.
दूल्हा-दुल्हन की कार की निकाली हवा, पुलिस ने दी अनोखी सज़ा
रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिससे वापस लौटते वक्त दूल्हा-दुल्हन की कार को रोककर पुलिस ने चेकिंग की और गाइडलाइन का पालन ना करने की वजह से पुलिस ने बतौर सज़ा वाहन की हवा निकाल दी. जिसके बाद दूल्हा व दुल्हन को घर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.