मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

TOP 10
टॉप 10

By

Published : Mar 30, 2021, 11:00 AM IST

एमपी में बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने अहम बैठक की. जहां कोविड से जुड़े कई दिशा-निर्देश मंत्री ने अधिकारियों को दिए.

इंदौर ईडी विभाग ने बर्खास्त आईएएस दंपति के कई जगह पर फैली संपत्तियों को जब्त कर लिया है. पूरे ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. ईडी लगातार दंपति की संपत्तियों के बारे में जानकारी खंगाल रही है.

होली के दिन मंदसौर में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत के बाद, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. सीएम ने टवीट कर परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.

अशोकनगर में रेलवे ट्रेक पर पूर्व विधायक के बेटे का शव मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजधानी भोपाल में कुछ लोग शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं. जो लोगों से शादी कराने के नाम पर ठगी करते हैं. कई लोगों से इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस जब इस केस की जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यूपी के अमरोहा की रहने वाली शबनम की कातिलाना इश्क की कहानी अभी लोग भूले नहीं थे कि ऐसी ही एक और 'शबनम' मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सामने आई है, जिसने प्रेमी के लिए बेटों तक को नहीं बख्शा, शबनम अपने दो बेटों सहित परिवार के 9 सदस्यों को जहर खिला दिया और लाखों की नकदी-जेवर लेकर अपने ही 'ननदोई' के साथ भाग गई, जबकि पति की मौत के बाद उसकी शादी उसके ही देवर से हुई थी.

इंदौर एयरपोर्ट से सुरक्षा कर्मियों ने एक यात्री के पास से चिंकारा के सींग बरामद किए है. बताया जा रहा है कि यात्री इंदौर से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला, इसी बीच स्क्रीनिंग के दौरान यात्री पकड़ा गया.

कोरोना महामारी के चलते जामसांवली मंदिर में सन्नाटा पसरा है, लोगों की रोजी-रोटी चली गई है, जब तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दोबारा नहीं बढ़ने लगेगी, तब तक उनकी जिंदगी पटरी पर नहीं आने वाली है.

सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेशवासी से कहा था कि वह कोविड प्रोटोकॉल के तहत होली मनाएंगे. लेकिन मुख्यमंत्री की यह अपील खुद उनके नेता हवाहवाई कर रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह ने 'मेरा घर मेरी होली' का जमकर मजाक उड़ाया.

दमोह उपचुनाव के लिए सीएम शिवराज और वीडी शर्मा मंगलवार को दमोह जाएंगे. जहां वे बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी का नामांकन भरवाएंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details