- आरंभ है प्रचंड...! मध्यप्रदेश में बढ़ी ठंड, भोपाल में सीजन की सबसे ठंडी रात, कई जिलों में येलो अलर्ट
मध्यप्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. भोपाल में सीजन की सबसे ठंडी रात शनिवार रही. यहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों के लिए प्रदेश के ग्वालियर,चंबल,शहडोल सम्भाग के जिलों, रीवा,सतना, सागर और छतरपुर में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है.इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, भिंड,रीवा,उमरिया और छतरपुर में पाला गिरने की भी सम्भावना है.
इंदौर के सर्राफा थाना क्षेत्र छोटे सराफा बाजार में आभूषण के चार कारखानों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लगभग एक किलो से ज्यादा कच्चा सोना लेकर फरार हो गए, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है.
उज्जैन जिले की नागदा नगर पालिका के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की मौजूदगी में दो बीजेपी महिला नेत्रियों में विवाद हो गया. ये विवाद मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर हुआ था और बात इतनी बढ़ गई की एक ने दूसरी महिला को चांटा मारा तो, दूसरी महिला ने उसे धक्का मार दिया.
भोपाल में रविवार की सुबह फिट इंडिया अभियान के तहत साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. इस साइक्लोथॉन में खिलाड़ियों सहित आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया. यहां 15 किलोमीटर तक रखी गई थी.
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध सांदीपनि आश्रम में भगवान श्री कृष्ण और भाई बलराम और मित्र सुदामा को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. साथ ही लकड़ियां जलाकर अंगेठी भी रखी गई.