28 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का सत्र, लव जिहाद बिल के मसौदे के लिए मंत्री ने बुलाई बैठक
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा सत्र 28 दिसम्बर से शुरू करने की अनुमति दे दी है. हालांकि अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. इस सत्र में लव जिहाद के खिलाफ सरकार बिल पेश कर सकती है. बिल का मसौदा तैयार करने के लिए गृह मंत्री ने आज अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
एमपी में 8 साल बाद NSUI के चुनाव की तैयारी, दावेदारों में जगी उम्मीदें
मध्यप्रदेश में NSUI संगठन के चुनाव 8 साल पहले हुए थे. 8 साल से मध्यप्रदेश में NSUI संगठन को चुनाव का इंतजार है. किसी न किसी बहाने चुनाव की प्रक्रिया या तो टल जाती है, या शुरू ही नहीं हो पाती है. अब जब युवा कांग्रेस की चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है, तो NSUI के चुनाव की भी चर्चा जोरों पर है.
छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही, मरीजों को लिखी जा रही बाहर की दवाएं
भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर ही जब लापरवाही और पैसा कमाने के नाम पर गरीबों को महंगी और बाहर की दवाईयां लिखने लगें, तो गरीब क्या करेगा. ऐसे ही मामला छतरपुर के शासकीय जिला अस्पताल से भी समाने आया है, देखिए ETV BHARAT की ग्राउंड रिपोर्ट...
इमरती देवी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, डबरा से हार गई थीं चुनाव
चुनाव हारने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि आखिरकार इमरती देवी कब इस्तीफा देंगी. लेकिन उपचुनाव के नतीजों के 14 दिन बाद मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इमरती देवी अपने ही समधी सुरेश राजे से 7000 से अधिक वोटों से उपचुनाव में हार गईं थीं.
एमपी के बड़े घोटालों की कब होगी जांच, सत्ता परिवर्तन के बाद व्यापम और ई-टेंडर घोटालों की जांच पर लगा ब्रेक
मध्यप्रदेश में कई बड़े घोटालों की जांच सत्ता परिवर्तन से पहले चल रही थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद सभी जांचों पर ब्रेक लग गया है, इन बड़े घोटालों में व्यापम और ई-टेंडर घोटाले शामिल हैं.
11 माह में 22 बाघों की मौत, कैसे बचेगा टाइगर स्टेट का दर्जा ?
टाइगर स्टेट का दर्जा पा चुके मध्य प्रदेश में लगातार बाघों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 11 माह में प्रदेश के 22 बाघों की मौत हो चुकी है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. बांधवगढ़ में बाघों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
एमपी में कोरोना बेकाबू!इंदौर-भोपाल में तेजी से बढ़ा पॉजिटिविटी रेट,छोटे कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले के बांधवगढ़ से कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक की. जहां सीएम ने निर्देश दिए की वस्तुओं के परिवहन आदि में कोई बांधा नहीं आनी चाहिए. साथ ही कहा कि, संक्रमण अधिक है, छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाएं. मास्क लगाने का सख्ती से पालन किया जाए.
कमलनाथ के 106 करोड़ के घोटाले पर बोले सीएम शिवराज, कहा-, 15 महीनों में प्रदेश को सिर्फ 'लूटा'
मध्यप्रदेश में तेजी से आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़े हैं. इसलिए यह जरुरी है कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए. कमलनाथ के 106 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर सीएम से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो पहले ही कह रहे थे कि भोपाल के वल्लभ भवन को दलालों की मंडी में बदल दिया था. सीएम ने कहा कि इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना ने बीसीएलएल बस की बिगाड़ी लाइफलाइन, नहीं मिल रहे यात्री
राजधानी भोपाल की लाइफलाइन भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड( बीसीएलएल) बसों को यात्री नहीं मिल रहे हैं. जिससे बीसीएलएल को काफी नुकसान हो रहा है. आलम यह है कि ड्राइवर, कंडक्टर की सैलरी निकालना भी भारी हो रहा है.