एमपी में आज से शुरू होने वाली ऑनलाइन पढ़ाई रद्द, ये है वजह
प्रदेश में आज यानि सोमवार से शुरू होने वाली ऑनलाइन क्लास रद्द कर दी गईं हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के आदेश को स्कूल शिक्षा विभाग ने रद्द कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज से ऑनलाइन कक्षाओं के शुरू करने के फैसले के खिलाफ था. बता दें आज से कक्षा नौवीं से 12वीं तक ऑनलाइन शिक्षा सत्र शुरू करने जा रहा था.
एमपी में टैक्स माफी के बाद भी नहीं चल रही बसें, संचालकों ने रखी और भी मांगें
बस संचालकों का टैक्स माफ करने के बाद भी प्रदेश में बसों का संचालन नहीं हो पाया है. बस संचालकों का कहना है कि हमारी और भी कई मांगें थी, जिन पर अभी तक सरकार ने विचार नहीं किया है.
कांग्रेस नेता देवाशीष की मौत की झूठी खबर वायरल, बीजेपी आईटी सेल को ठहराया जिम्मेदार
सोशल मीडिया पर भिंड कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया की मौत की झूठी खबर वायरल हो गई. जबकि वे जिंदा हैं और सही सलामत हैं. उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए इन अफवाहों का खंडन किया है. साथ ही इसके लिए बीजेपी की आईटी सेल को जिम्मेदार ठहराया है.
भोपाल में मिले 234 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 12,055
भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोपाल में आज फिर 234 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12,055 हो गई है. जबकि कोरोना महामारी से 308 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है.
यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, घंटों लाइन में लगने को मजबूर
सतना में किसानों को यूरिया के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सहकारी समितियों के सामने घंटों तक लाइन में लगना पड़ रहा है. जिससे उन पर कोरोना संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा है.