मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

TOP 10
टॉप 10

By

Published : May 13, 2021, 11:00 AM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़े संकेत दिए हैं. सीएम ने कहा कि जिन जिलों में 17 मई तक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम नहीं आएगा, वहां कोरोना कर्फ्यू में ढील देना मुमकिन नहीं होगा.

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि मुख्य आरोपी सपन जैन को गुजरात से उठाकर मध्य प्रदेश लाएं, क्योंकि उसने मध्य प्रदेश में भी इंजेक्शन बेचे हैं.

इंदौर पुलिस अब मुख्य आरोपी सुनील मिश्रा, पुनीत शाह और कौशल बोरा को गुजरात से लाने की तैयारी की जा रही है. तीनों आरोपियों को इंदौर वापस लाने के लिए पुलिस ने प्रयास भी शुरु कर दिए हैं.

ग्वालियर के कंपू थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक की मौत हो गई वे कोरोना से संक्रमित थे. वहीं जानकारी के मुताबिक वे कोरोना से रिकवर हो गए थे जिसके बाद आशंका जताई जा रही है. कि ब्लैक फंगस के चलते उनकी मौत हुई है.

कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगल इंफेक्शन की दस्तक ने शासन प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है. मध्य पदेश में अभी तक 50 ब्लैक फंगस के रोगी पाए गए हैं. इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बैठक भी की है.

कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह नगर हरदा में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

एक फेफड़े के दम पर नर्स प्रफुल्लित पीटर, कोविड वार्ड में सेवाएं देकर मरीजों की जान बचा रहीं है.

सिवनी में ब्लैक फंगस का मरीज मिला है. मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है.

ग्वालियर में फांसी लगाने वाले एक शख्स को परिवार के लोगों ने मृत समझ लिया. पंचनामा बनाने पहुंची पुलिस की टीम ने युवक की सांसे चलती हुई देखी तो उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यज्ञ करने और हवन करने से कोरोना दूर भाग जाएगा. यह कहना है मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का, उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हम अलर्ट हैं.इससे भी निपट लिया जाएगा. इसी दौरान मंत्री ने लोगों से अपील की कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए वे यज्ञ करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details