भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड में हुआ करोड़ों का घोटाला, EOW ने दर्ज किया मामला
भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड में करोड़ों का घोटाला सामने आया है. जिसके चलते EOW ने मुख्य आरोपी रिटार्यड सैनिक नीरज चतुर्वेदी पर मामला दर्ज कर लिया है.
CM शिवराज आज करेंगे अन्न उत्सव का शुभारंभ, 37 लाख गरीबों को मिलेगा उचित मूल्य पर राशन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अन्न उत्सव का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए 37 लाख नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्चियों और राशन वितरण किया जाएगा ताकि गरीब परिवारों को उचित मूल्य पर राशन मिल सके.
आज से 23 सितंबर तक MP में मनाया जाएगा गरीब कल्याण सप्ताह, 601 आंगनबाड़ी भवनों का होगा लोकार्पण
मध्यप्रदेश में सरकार 16 से 23 सितंतब तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से संबंधित जनकल्याण कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 601 नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण करेंगे.
मंत्री कमल पटेल और अरविंद भदौरिया ने ली अधिकारियों की बैठक, किसानों को लेकर दिए ये निर्देश
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित के संचालक मंडल की बैठक आयोजित कि गई, जिसमें सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और कृषि मंत्री कमल पटेल मौजूद रहे. बैठक में मंत्रियों ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को गुणवतापूर्ण बीज देने के साथ ही बाजार में कली बीज के विक्रय को सख्ती से रोका जाए.
इंदौर में 393 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 18 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
इंदौर में मंगलवार को 393 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद इंदौर में संक्रमितों की संख्या 17 हजार 940 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 473 मरीजों की मौत हो चुकी है.