खनिज अधिकारी के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा
इंदौर लोकायुक्त की टीम ने खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. खनिज अधिकारी के यहां से लोकायुक्त की टीम ने 10 लाख कैश दो कार और चार बाइक बरामद की हैं. लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है.
टोल प्लाजा पर खड़े कंटेनर से भिड़ा मजदूरों से भरा वाहन, 3 की मौत, 8 घायल
सिवनी के अलोनिया टोल प्लाजा पर अलसुबह मजदूरों से भरा वाहन वहां खड़े कंटेनर से टकरा गया, जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 मजदूर घायल हैं.
गणेश विसर्जन के दौरान चंबल नदी में बहे चार युवकों में से एक अब भी लापता
धार जिले के पीथमपुर की निजी कंपनी में काम करने वाले चार युवक सोमवार को चंबल नदी में गणेश विसर्जन करने गए थे, इस दौरान एक युवक का पैर फिसल गया, जिसे बचाने के चक्कर में तीन और युवक नदी में कूद गए और सभी डूबने लगे, वहां मौजूद लोगों ने तीन को बचा लिया, एक अभी भी लापता है.
मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बदलाव हो रहा है. जानें आज प्रदेश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम.
खनिज अधिकारी के इंदौर-भोपाल आवास पर लोकायुक्त का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम
लोकायुक्त की टीम ने खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. इंदौर में प्रदीप खन्ना के बेटे का घर है. जहां लोकायुक्त की टीम छानबीन कर रही है. वहीं भोपाल के गौतम नगर और गोविंदपुरा स्थित बंगले पर भी कार्रवाई चल रही है.