एमपी के 2 शहरों में बढ़ा लॉकडाउन, अशोकनगर और बैतूल में 3 मई तक जारी
एमपी में शनिवार को कोरोना संक्रमित 104 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,041 हो गया है. शनिवार को 11091 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,91,299 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 89,363 मरीज एक्टिव हैं.
मन की बात में बोले मोदी- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा कोरोना
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मन की बात करते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की है. उन्हाेंने कहा कि वैक्सीन काे लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं.
सांसों पर संकट: ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से 6 मरीजों ने तोड़ा दम!
छतरपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने के बाद कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत हो गई है. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे से बंद थी. जिससे कारण अस्पताल में मरीज जमीन पर तड़पते नजर आए.
रेमडेसिविर इंजेक्शन में ग्लूकोज भर बेच रहे थे आरोपी, पुलिस ने 2 को पकड़ा
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी लगातार जारी है. इस बीच इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है, जो रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर ग्लूकोज भरकर बेच रहे थे. इधर क्राइम ब्रांच की टीम ने भी कालाबाजारी करने के आरोप में तीन आरोपियों को पकड़ा है.
डॉक्टर्स से अभद्रता, पैसे लेकर ऑक्सीजन चढ़ाने का आरोप
हरदा जिला अस्पताल के डॉक्टर्स रविवार से सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं. इस दौरान अस्पताल में सिर्फ उन मरीजों का इलाज होगा, जो पहले से अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें, शनिवार रात परिजन से झड़प के बाद डॉक्टर्स ने ये फैसला लिया है. उचित व्यवस्था नहीं होने तक सभी छुट्टी पर ही रहेंगे.