मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - top news mp

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

top news
टॉप न्यूज

By

Published : Apr 25, 2021, 1:00 PM IST

एमपी के 2 शहरों में बढ़ा लॉकडाउन, अशोकनगर और बैतूल में 3 मई तक जारी

एमपी में शनिवार को कोरोना संक्रमित 104 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,041 हो गया है. शनिवार को 11091 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,91,299 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 89,363 मरीज एक्टिव हैं.

मन की बात में बोले मोदी- कष्ट सहन करने की सीमा की परीक्षा ले रहा कोरोना

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मन की बात करते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की है. उन्हाेंने कहा कि वैक्सीन काे लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं.

सांसों पर संकट: ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से 6 मरीजों ने तोड़ा दम!

छतरपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने के बाद कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत हो गई है. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे से बंद थी. जिससे कारण अस्पताल में मरीज जमीन पर तड़पते नजर आए.

रेमडेसिविर इंजेक्शन में ग्लूकोज भर बेच रहे थे आरोपी, पुलिस ने 2 को पकड़ा

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी लगातार जारी है. इस बीच इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है, जो रेमडेसिविर इंजेक्शन के नाम पर ग्लूकोज भरकर बेच रहे थे. इधर क्राइम ब्रांच की टीम ने भी कालाबाजारी करने के आरोप में तीन आरोपियों को पकड़ा है.

डॉक्टर्स से अभद्रता, पैसे लेकर ऑक्सीजन चढ़ाने का आरोप

हरदा जिला अस्पताल के डॉक्टर्स रविवार से सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं. इस दौरान अस्पताल में सिर्फ उन मरीजों का इलाज होगा, जो पहले से अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें, शनिवार रात परिजन से झड़प के बाद डॉक्टर्स ने ये फैसला लिया है. उचित व्यवस्था नहीं होने तक सभी छुट्टी पर ही रहेंगे.

ऑक्सीजन सप्लाई के लिए नगर निगम ने बनाई टॉस्क फोर्स

सात ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले प्लांटो पर नगर निगम ने 21 अधिकारियों और कर्मचारियों की टॉस्क फोर्स गठित कर ड्यूटी लगाई है, जो ऑक्सीजन वितरण का काम संभालेगी.

आगर में भी ऑक्सीजन की लूट, मरीजों के परिजन सिलेंडर उठाकर ले जाते नजर आए

जिला स्वास्थ्य विभाग के पास ऑक्सीजन की काफी कमी है. वर्तमान में इतनी ऑक्सीजन जिला अस्पताल में नहीं है कि इससे एक-दो दिन निकल जाए. जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के लिए एक वाहन भोपाल भेजा गया था.

शिवपुरी की बेटी सुरभि ने पेश की मिसाल, स्वेच्छा से शादी की स्थगित

कोरोना का कहर शिवपुर में भी बढ़ता जा रहा है. जिले की स्थिति को देखते हुए कई शादियां केंसिल हो गईं. शिवपुरी की रहने वाली सुरभि श्रीवास्तव ने भी स्वेच्छा से अपनी शादी कैंसिल कर दी. और जरूरमंदों की मदद के लिए 10 हजार रुपए भी दिए. उनका कहना है कि, शादी के लिए वो किसी कि भी जान जोखिम में नहीं डालेंगी.

जबलपुर के हनुमान ताल की दुखदायी कहानी! आस्था के नाम पर लोगों ने किया मैला

जैसे देश में गंगा-यमुना आस्था के नाम पर प्रदूषित हो चुकी हैं, उसी तरह जबलपुर के हनुमान ताल का भी ऐसा ही कुछ हाल है. वहीं, जबलपुर में तालाब और तलैया की बात करें तो जबलपुर में 52 तालाब और 84 तलैया थीं, जो अब महज 32 बचे हुए हैं, भू-माफिया और शहरीकरण की दौड़ में ये तालाब खत्म हो गए हैं, लेकिन इन तालाबों के नाम आज भी जिन्दा हैं, कॉलोनियों को इन तालाबों के नाम से जाना जाता है.

आफत के बीच राहत! चरक हॉस्पिटल से 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच राहत की खबर है. चरक हॉस्पिटल से 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस अपने घर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details