भोपाल।मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन में हुई फर्जी नियुक्तियों के मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण एमपी नगर थाने में दर्ज किया गया है. शिकायत में जांच के बाद इस मामले में स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक समेत 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज:मामले में शिकायत के बाद हुई गहन जांच में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के परिणामों के बाद समय अवधि निकलने पर नियुक्तियां की गईं थीं. राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाने के थाना प्रभारी सुधीर अर्जरिया ने बताया कि "जबलपुर के रहने वाले विजय कुमार ने थाने में शिकायत की थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन में कई पदों पर की गई नियुक्तियां फर्जी तरीके से की गई हैं."