मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के शूटर ऐश्वर्य ने जीते 3 स्वर्ण पदक, 1200 में से 1175 अंक लाकर बनाया रिकॉर्ड - mp shooting academy

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अलग-अलग मैच में तीन स्वर्ण पदक जीते.

Madhya Pradesh shooter Aishwari won 3 gold
मध्यप्रदेश के शूटर ऐश्वर्य ने जीते 3 स्वर्ण

By

Published : Dec 18, 2019, 10:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल राउंड हुए. जिसमें मध्यप्रदेश के शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अलग-अलग इवेंट्स में तीन स्वर्ण पदक जीते. इसके साथ ही ऐश्वर्य ने क्वालिफिकेशन का एक नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया.

राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने क्वालिफिकेशन राउंड में 1200 में से 1175 अंक हासिल कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. साथ ही 455 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता. वहीं रजत पदक केरल के ऋषि गिरीश और कांस्य पदक पंजाब के सतनाम सिंह के नाम रहा.

मध्यप्रदेश के शूटर ऐश्वर्य ने जीते 3 स्वर्ण

इसी तरह 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर मेन टीम इवेंट में मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह, हर्षित बिंजवा और आकाश पाटीदार की टीम ने पहला नंबर हासिल किया. वहीं पंजाब की टीम दूसरे और उत्तर प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही. 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन सीनियर मेन टीम इवेंट में भी ऐश्वर्य प्रताप सिंह, गोल्डी गुर्जर और हर्षित बिंजवा की टीम पहले नंबर पर रही.

महिला वर्ग में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल सीनियर विमेन प्रतिस्पर्धा में महाराष्ट्र की राही ने स्वर्ण पदक, हरियाणा की मनु भाकर ने रजत पदक और महाराष्ट्र की अभिदिन्या अशोक पाटिल ने कांस्य पदक जीता. इसी तरह जूनियर स्पर्धा में हरियाणा की मनु भाकर पहले, उत्तराखंड की नेहा दूसरे और हरियाणा की तेजस्विनी तीसरे नंबर पर रही. टीम इवेंट में महाराष्ट्र पहले, हरियाणा दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details