भोपाल।सोमवार को भोपाल के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए विशिष्ट दिन होगा. 26 दिसंबर को केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मौजूदगी में मध्य प्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह का आयोजन होगा. इसी कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2022 के प्रतीक चिन्ह का भी अनावरण किया जाएगा. रवींद्र भवन में शाम 6 बजे होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में वर्ष 2020 के खेलप्रतिभाओं को एकलव्य ,विक्रमविश्वामित्र,प्रभाषजोशी और लाइफ़टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2022:30जनवरी से 11 फ़रवरी तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पांचवा संस्करण प्रदेश के 8 शहर भोपाल,इंदौर ,उज्जैन ,ग्वालियर ,जबलपुर ,मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) में आयोजित होगा. एक गेम (साइक्लिंग) दिल्ली में होगा. पहली बार वाटर स्पोर्ट्स अर्थात् कयाकिंग कैनोइंग, कैनो स्लैलम और रोइंग खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे. मध्य प्रदेश में होने वाले KIYG -2022 में पहली बार तलवारबाजी को भी शामिल किया है. तेरह दिनों तक 27 खेल 9 शहरों के 23 गेम वेन्यू में होंगे. लगभग 6 हज़ार खिलाड़ी,303 अंतरराष्ट्रीय और 1089 राष्ट्रीय ऑफिशियल्स इस खेल महाकुंभ का हिस्सा होंगे. खेलो इंडिया के लिए लगभग 2 हज़ार वॉलंटियर अलग अलग गेम वेन्यू में तैनात रहेंगे.
Khelo India Youth Games 2023 : मध्य प्रदेश करेगा 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी