भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है. 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा (MP Pre-Board Examination) 20 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक टेक होम के रूप में संचालित की जाएगी. संचालक लोक शिक्षण केके द्विवेदी ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा संचालन के संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
एमपी में जहरीली शराब ने फिर ली जान! भिंड में तीन मौत के बाद दो थाना प्रभारी निंलबित
मूल्यांकन के बाद परीक्षार्थियों की कमियां बताएंगे शिक्षक
सभी विद्यार्थियों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्रश्न पत्र से कम से कम एक दिवस पूर्व उपलब्ध कराये जायेंगे. विद्यार्थियों को बार-बार विद्यालय न बुलाना पड़े, इसके लिए एक साथ 2 से 3 प्रश्न-पत्र एक साथ उपलब्ध कराये जा सकते हैं. आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति के दिन पूर्व में उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जायेंगी. 10वीं के विद्यार्थियों को शेष समस्त उत्तर पुस्तिकाएं 28 जनवरी 2022 को और 12वीं के लिए शेष उत्तर पुस्तिकाएं एक फरवरी 2022 तक शाला द्वारा निर्धारित तिथि तक शाला में जमा करानी होंगी. सभी विषयों के शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों में सुधार के लिए 5 फरवरी 2022 तक सूचित करेंगे.