मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Pre-Board Examination: 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी-गाइडलाइन जारी - प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने में जुटा शिक्षा विभाग

10वीं और 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल (MP Pre-Board Examination) शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है, 20 जनवरी से 31 जनवरी तक प्री बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी.

MP Pre-Board Examination
10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी-गाइडलाइन जारी

By

Published : Jan 17, 2022, 11:11 PM IST

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 की 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी है. 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा (MP Pre-Board Examination) 20 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक टेक होम के रूप में संचालित की जाएगी. संचालक लोक शिक्षण केके द्विवेदी ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा संचालन के संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और विद्यालयों के प्राचार्य को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

एमपी में जहरीली शराब ने फिर ली जान! भिंड में तीन मौत के बाद दो थाना प्रभारी निंलबित

मूल्यांकन के बाद परीक्षार्थियों की कमियां बताएंगे शिक्षक

सभी विद्यार्थियों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्रश्न पत्र से कम से कम एक दिवस पूर्व उपलब्ध कराये जायेंगे. विद्यार्थियों को बार-बार विद्यालय न बुलाना पड़े, इसके लिए एक साथ 2 से 3 प्रश्न-पत्र एक साथ उपलब्ध कराये जा सकते हैं. आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति के दिन पूर्व में उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जायेंगी. 10वीं के विद्यार्थियों को शेष समस्त उत्तर पुस्तिकाएं 28 जनवरी 2022 को और 12वीं के लिए शेष उत्तर पुस्तिकाएं एक फरवरी 2022 तक शाला द्वारा निर्धारित तिथि तक शाला में जमा करानी होंगी. सभी विषयों के शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों द्वारा की गई गलतियों में सुधार के लिए 5 फरवरी 2022 तक सूचित करेंगे.

10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की समय सारणी-गाइडलाइन जारी

उत्तर पुस्तिका जमा करने विद्यालय जाएंगे परीक्षार्थी

कक्षावार संकायवार प्रश्न-पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों को अलग-अलग समय पर विद्यालय में बुलाया जायेगा, किसी विपरीत परिस्तिथि में विद्यार्थियों के अतिरिक्त पालकों को भी प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान की जा सकती है. छात्रावासी विद्यार्थियों को उनके निवास के निकटस्थ विद्यालय के संस्था प्राचार्य प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराएंगे तथा उनके मूल्यांकन उपरांत प्राप्तांक संबंधित संस्था प्राचार्य को प्रेषित करेंगें. प्रश्न-पत्र विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉग इन में 17 जनवरी 2022 को अपलोड कर दिए जाएंगे.

9वीं-11वीं के स्टूडेंट्स का होम वर्क ही प्री एग्जाम

9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी शाला बन्द रहने की अवधि में प्रश्न बैंक से प्रश्न अपनी गृह कार्य की कॉपी में हल करके विद्यालय आरंभ होने पर प्रस्तुत करेंगे. यही उनका प्री-एग्जाम माना जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details