मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी को मिली 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात, मिलेगी विकास को रफ्तार - bhopal news

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश को 1361 किलोमीटर लम्बी 45 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.

bhopal
मध्यप्रदेश को मिली 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात

By

Published : Aug 25, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 1:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश को 11.5 हजार करोड़ से अधिक लागत वाली 1361 किलोमीटर लम्बी 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गहलोत, पंचायत राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन एवं संस्कृति प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह सहित मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक भी शामिल हुए.

मध्यप्रदेश को मिली 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात

शिवराज सिंह का संबोधन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सभी उलझे मामले सुलझाकर बहुत तेजी से सड़कों का निर्माण करा रहे हैं. अब 13000 किलोमीटर से ज्यादा राजमार्ग मध्यप्रदेश में हो गए हैं. सीएम ने कहा कि सड़कें हमारे लिए वरदान हैं. सड़क सुरक्षा और सड़क परिवहन के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के काम को देखकर आश्चर्य होता है. प्रतिदिन 32 किमी सड़कें बन रही हैं. सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति में सड़कों का बहुत बड़ा योगदान है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मदद से हम मध्यप्रदेश में तेजी से सड़कों का जाल बिछा सके हैं.

सीएम ने कहा कि सड़कों, फ्लाईओवर के अधिकतम निर्माण से विकास और प्रगति को गति मिलने के साथ लोगों का आवागमन सुगम होता है. रोजगार के नये अवसर मिलते हैं. इससे पर्यटन स्थलों पर लोगों का आवागमन बढ़ेगा तो स्थानीय लोगों की आय भी बढ़ेगी.

सीएम ने कहा कि मां नर्मदा एक्सप्रेस वे निर्माण करने की हमारी योजना है. कई जगह इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित करेंगे. कई धार्मिक स्थल हैं, इससे वहां का मार्ग सुगम होगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस परियोजना को स्वीकृति देने की मांग की.

नितिन गडकरी का संबोधन

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि मध्यप्रदेश में हम करीब डेढ़ लाख करोड़ रूपए की परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं.नितिन गडकरी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ये सब कार्य पूर्ण होने पर प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की 45 सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण से प्रदेश में पर्यटन व रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके साथ ही पिछड़े क्षेत्रों समेत पूरे मध्यप्रदेश के विकास को और अधिक गति मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कें बहुत अच्छी हैं यही कारण है कि मध्यप्रदेश सुखी और सम्पन्न हो रहा है. नितिन गडकरी ने कहा कि वो जब भी मध्यप्रदेश आते हैं तो मध्यप्रदेश गान सुनते हैं, उसमें प्रदेश के विकास का विजन दिखाई देता है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details