भोपाल। मध्यप्रदेश को 11.5 हजार करोड़ से अधिक लागत वाली 1361 किलोमीटर लम्बी 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गहलोत, पंचायत राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन एवं संस्कृति प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह सहित मध्यप्रदेश शासन के मंत्री, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक भी शामिल हुए.
शिवराज सिंह का संबोधन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सभी उलझे मामले सुलझाकर बहुत तेजी से सड़कों का निर्माण करा रहे हैं. अब 13000 किलोमीटर से ज्यादा राजमार्ग मध्यप्रदेश में हो गए हैं. सीएम ने कहा कि सड़कें हमारे लिए वरदान हैं. सड़क सुरक्षा और सड़क परिवहन के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के काम को देखकर आश्चर्य होता है. प्रतिदिन 32 किमी सड़कें बन रही हैं. सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लक्ष्य की प्राप्ति में सड़कों का बहुत बड़ा योगदान है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मदद से हम मध्यप्रदेश में तेजी से सड़कों का जाल बिछा सके हैं.