मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत ने दी बापू को सुरमयी श्रद्धांजलि, सीएम सहित सभी नेताओं ने की तारीफ

माहत्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ईटीवी भारत ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने बापू का प्रिय भजन लॉन्च किया. ईटीवी भारत की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है.

गांधी@150

By

Published : Oct 2, 2019, 3:20 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:27 PM IST

भोपाल। राष्ट्रपिता महत्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ईटीवी भारत ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने बापू का प्रिय भजन लॉन्च किया. ईटीवी भारत की तरफ से बापू को दी गई सुरमई श्रद्धांजलि की हर कोई तारीफ कर रहा है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडियो शेयर कर ईटीवी भारत की तारीफ की है. सीएम ने ट्वीट किया है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर @ETVBharatMP द्वारा तैयार किया गया उनका प्रिय भजन #वैष्णव_जन_का वीडियो सराहनीय है. इस गीत को पूरे देश में चित्रित कर कई प्रसिद्ध गायकों ने गाया है, इसमें भारत की अनेकता में एकता और सांस्कृतिक झलक है.

आपको बता दें कि बापू का प्रिय भजन साबरमती आश्रम में नियमित रूप से गाया जाता था. गांधी से प्रेरणा लेकर इस भजन को स्वतंत्रता सेनानियों ने अहिंसा और भाईचारे का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए उपयोग किया था. इस वीडियो को मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने भी शेयर किया है और इस पहल की तारीफ भी की है.

ऐसे समय में जब मानवता को नागरिकों के लिए दया की आवश्यकता है, ईटीवी भारत ने भारत की विविधताओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ गायकों को एक मंच पर लाने की कोशिश की है. राष्ट्रपिता महत्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने बापू का प्रिय भजन लॉन्च किया है. जिसे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने शेयर कर ईटीवी भारत की इस मुहिम की तारीफ की है.

पी.उन्नीकृष्णन (तमिल), एसपी बाला कृष्णन (तेलुगु), पी विजय प्रकाश (कन्नड़), योगेश गाधावी (गुजराती), पुलक बनर्जी (आसामी), वैशाली माडे (मराठी), केएस चित्रा (मलयालम), शंकर साहनी (पंजाबी), हैमंती शुक्ला (बंगाली), सुभाष चंद्र दास (ओडिया), छन्नू लाल मिश्रा और सलामत खान (हिंदी) ने राष्ट्रपिता गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए इस गाने में अपनी आवाज दी है.

संगीतकार वासु राव सालूरी हैं और निदेशक अजित नाग हैं. गाने को देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माया गया है. इसमें देश की सांस्कृतिक संपन्नता और परंपराओं को प्रमुखता से दिखाया गया है.

सुरमयी श्रद्धांजलि के वीडियो को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट किया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details