भोपाल। शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान खूब हंगामा हुआ, इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जीएसटी से मध्यप्रदेश को मिलने वाले राजस्व के बारे में पूछा तो सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री बजट के फायदे गिनाने लगे. उधर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी निजी-सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानून बनाने वाले विधेयक को सदन के पटल पर रखा, जिस पर आज विधानसभा में चर्चा (Madhya Pradesh Prevention of Damage to Public Private Property and Recovery of Damage Bill-2021 will be discussed in assembly today) होगी. मंत्री के अनुसार जो लोग सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, पत्थर फेंकते हैं उनके घरों से पत्थर निकाले जाएंगे, उनको घर से बेघर किया जाएगा. इस विधयेक पर आज विधानसभा में चर्चा होनी है.
योगी की राह पर शिवराज! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज विधानसभा में पेश करेंगे एमपी रिकवरी बिल 2021
वसूली विधयेक-2021 पर आज विधानसभा में होगी चर्चा
सदन में बुधवार को लंच के बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हुई, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. इसके पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 19 हजार 71 करोड़ 94 लाख 49 हजार 645 रुपये का अनुपूरक बजट अनुमोदन के लिए रखा, जैसे ही अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा शुरु हुई तो कांग्रेस विधायक और पूर्व वित्त मंत्री रहे तरुण भनोत ने सवाल उठाया कि 19000 करोड़ का बजट 3 माह में कैसे खर्च होगा. अगला बजट सत्र मार्च में आ जाएगा. इस पर सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों ने इसकी जानकारी दी. नरोत्तम मिश्रा ने सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानून बनाने वाला विधेयक पटल पर रखा. इस पर भरत मिश्रा ने कहा कि जो लोग सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो लोग आंदोलन में पत्थर फेंकते हैं, उनके घर से पत्थर निकाले जाएंगे, उनको घर से बेघर किया जाएगा.