भोपाल।15 अगस्त को देश की आजादी को 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने आजादी का जश्न मनाने के साथ ही वोटरों को साधने की भी रणनीति तैयार कर ली है. बीजेपी इस मौके पर प्रदेश के डेढ करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने की तैयारी में जुटी है. इसके लिए बडे पैनामे पर तिरंगे झंडे तैयार कराए जा रहे हैं.
BJP & Congress Politics MP : बीजेपी व कांग्रेस के दिल में देश और दिमाग में वोटर, बीजेपी मनाएगी जश्न, कांग्रेस निकालेगी विरोध यात्रा - बीजेपी की प्रभात फेरियां
आजादी की 75 वी वर्षगांठ के मौके पर बीजेपी जहां प्रदेश भर में डेढ़ करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने की तैयारी कर रही है, वहीं कांग्रेस भारत छोड़ो आंदोलन दिवस यानी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी जिलों में यात्रा निकलने जा रही है. यह यात्रा 75 किलोमीटर की होगी. इस यात्रा में कांग्रेस के सांसद, स्थानीय विधायक से लेकर तमाम नेता शामिल होंगे. (Madhya Pradesh politics) (BJP celebrate and Congress protest march)
बीजेपी की प्रभात फेरियां :बीजेपी 11 से 13 अगस्त तक सभी वार्ड और गांव में रघुपति राघव राजाराम भवन और वंदे मातरम् गीत के साथ प्रभात फेरियां निकालेगी. 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी सरकारी भवनों, कर्मचारियों के मकानों और सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. वहीं, कांग्रेस इस मौके पर हर जिले में 75 किलोमीटर की यात्रा निकालने जा रही है.
कांग्रेस की 75 किमी यात्रा :उधर, कांग्रेस 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में 75-75 किलोमीटर की पद यात्रा निकालने जा रही है. 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस है. इस 75 किलोमीटर लंबी यात्रा में जिल के क्षेत्रीय विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद सहित तमाम कांग्रेस पदाधिकारी शामिल होंगे. यात्रा के जरिए कांग्रेस केन्द्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार की नीतियों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर अपना विरोध जताएगी. (Madhya Pradesh politics) (BJP celebrate and Congress protest march)