भोपाल। मध्य प्रदेश में आज बीजेपी के नेता होली के साथ दीवाली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. प्रदेश के सियासी माहौल पर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, पूरा देश होली मना रहा है. अगर इस बीच ऐसी खबर आती है, जिससे बीजेपी दीवाली मना सकती है, तो इसमें बुराई क्या है. ये खुशखबरी है कि दोनों त्योहार एक साथ मनाए जाएं.
पूर्व मंत्री विश्वास सारंग का दावा- होली के साथ दीपावली भी मनाएगी बीजेपी - bhopal
पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश के सियासी हालातों पर बयान देते हुए कहा है कि, बीजेपी इस बार होली के साथ दीवाली भी मना सकती है.
पूर्व मंत्री विश्वास सारंग
वहीं विश्वास सारंग ने कहा कि, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कहा है कि, वे वरिष्ठ नेता हैं उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है. वे जो कह रहे हैं, हो भी सकता है.
बता दें दिल्ली से लौटने के बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया था कि, कमलनाथ सरकार अपने बोझ तले दबकर गिर जाएगी.