भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सिंधिया के इस्तीफे के बाद जब निर्दलीय विधायक प्रदीप जयसवाल से उनकी भूमिका के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है. जायसवाल पहले भी प्रदेश में परिवर्तन की स्थिति में बदलाव की बात कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने सिंधिया के इस कदम को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया.
'महाराज' के इस्तीफे पर प्रदीप जायसवाल ने कहा- सिंधिया ने दिखाई जल्दबाजी, कमलेश्वर पटेल ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कांग्रेस विधायकों के इस्तीफ के बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार अल्पमत में दिखाई दे रही है. कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि, सिंधिया ने जल्दबाजी की है. वहीं मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सिंधिया के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्दबाजी में कदम उठाया है. उन्हें इस तरह का कदम नहीं उठाया जाना चाहिए था. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि, आप निर्दलीय विधायक हैं और बदली परिस्थितियों में आप की क्या रणनीति रहेगी. तो उन्होंने कहा कि, इस पर विचार किया जा रहा है.
उधर मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे की निंदा की है. उन्होंने कहा कि, जिस पार्टी ने उन्हें मान-सम्मान और पहचान दी, उन्हें ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था. हालांकि उन्होंने कहा कि, अभी भी बाकी विधायकों और मंत्रियों से बात की जा रही है.