भोपाल। स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को राष्ट्रीय स्तर के तीन पुरस्कार के लिए चुना गया है. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज यानि कि फिक्की ने स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2019 देने की घोषणा की है. 22 अगस्त को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिया जाएगा.
स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, FICCI ने की घोषणा - यौन उत्पीड़न
22 अगस्त को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर के तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. यह पुरस्कार फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से दिया जाएगा.
बता दें कि पहला पुरस्कार बच्चों से यौन उत्पीड़न करने वाले अपराधियों को सजा दिलाने के लिए बनाए गए पुख्ता तंत्र को दिया जा रहा है. वहीं दूसरा पुरस्कार चिन्हित अपराधों में सज़ा की दर 70 फीसदी से अधिक होने पर मध्य प्रदेश पुलिस को मिलेगा, तो वहीं तीसरा पुरस्कार पुलिस दूरसंचार के वाहन जांच पोर्टल के लिए दिया जा रहा है.
राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों का निर्णय एक ज्यूरी द्वारा किया गया है. इसमें भारत के पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई के नेतृत्व में पेशेवर पुलिस और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होते हैं. प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने और स्मार्ट पुलिसिंग के क्षेत्र में किए गए नवाचारों को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस को तीन श्रेणियों में अवॉर्ड दिए जा रहे हैं.