मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA-NRC को लेकर सोशल मीडिया पर साइबर पुलिस की पैनी नजर, लगातार की जा रही मॉनिटरिंग - Madhya Pradesh police

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और कुछ जिलों में भी लगातार सीएए एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है.

Madhya Pradesh police is keeping eye on social media regarding caa-nrc protest
सोशल मीडिया पर साइबर पुलिस की पैनी नजर

By

Published : Mar 6, 2020, 4:53 PM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश पुलिस भी हरकत में आ गई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी, आईजी को सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही खासतौर पर सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

सोशल मीडिया पर साइबर पुलिस की पैनी नजर

साइबर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है, जो 24 घंटे सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल साइट्स को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति भड़काऊ आपत्तिजनक पोस्ट डालता है, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं व्हाट्सएप ग्रुप्स पर भी कोई माहौल खराब करने वाली पोस्ट या मैसेज करता है तो संबंधित व्यक्ति के साथ-साथ ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में अलग-अलग संगठन लगातार सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध जता रहे हैं. यही वजह है कि मध्य प्रदेश पुलिस इस मामले में कोई भी लापरवाही बरतना नहीं चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details