भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस का पूरा फोकस कोरोना और लॉकडाउन पर ही था, लेकिन इस बीच अपराध का ग्राफ भी बढ़ता गया. अनलॉक के बाद शासन के आदेशों पर पुलिस मुख्यालय ने गुंडे, बदमाशों के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की, और इस अभियान के तहत प्रदेशभर में अब तक कई बड़े और नामी माफियाओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. अब पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के अधिकारियों से अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी है. पुलिस मुख्यालय जानकारी इकट्ठा कर अपराधियों की कुंडली तैयार कर रहा है.
माफिया, गुंडे-बदमाशों के खिलाफ MP पुलिस सख्त माफियाओं आए कार्रवाई की जद में
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को गुंडे, बदमाश और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इन निर्देशों के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आया और प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. कई बड़े नामी माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया, तो वहीं उनकी अवैध संपत्तियों और कब्जे की जमीन पर बनाए गए भवनों को भी जमींदोज किया गया.
अपराधियों की कुंडली हो रही तैयार
1 जून 2020 से पुलिस मुख्यालय के आदेशों पर ये कार्रवाई शुरू की गई थी. जिसके बाद अब पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी, आईजी और आला अधिकारियों को पत्र लिखकर माफियाओं, गुंडे-बदमाशों के खिलाफ की गई कार्रवाईयों की पूरी जानकारी मांगी है. बताया जा रहा है कि इस जानकारी को इकट्ठा कर इन अपराधियों की पूरी कुंडली तैयार की जाएगी. इसके साथ ही जिन जिलों में अपराधियों पर कोई खास कार्रवाई नहीं की गई है. उन जिलों के कप्तानों को भी हिदायत दी जाएगी. पुलिस मुख्यालय ने बाकायदा सूची जारी कर कार्रवाईयों के बारे में जानकारी मांगी है.
इन संगठित अपराधों की मांगी गई जानकारी
- अवैध रेत उत्खनन
- रियल स्टेट भूमाफिया
- फिरौती के लिए अपरहण माफिया
- अवैध हथियार
- अवैध शराब
- जुआ सट्टा
- वेश्यावृत्ति और मानव तस्करी
- अवैध वन कटाई
- कोयला तस्करी
- शिक्षा और अन्य किस्म के अपराध
जेल के भीतर और बाहर होगी निगरानी
पुलिस मुख्यालय इन अपराधों में लिप्त माफियाओं, गुंडों और बदमाशों की पूरी कुंडली तैयार करेगा. इसके बाद जिला पुलिस इन अपराधियों की गतिविधियों और उनके कामों की सतत निगरानी करेंगे. इसके अलावा जेल में रहते और बाहर आने के बाद ये अपराधी क्या करते हैं, कहां जाते हैं. इस पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस मुख्यालय से मिले आदेशों के बाद लगातार पुलिस ऐसे माफिया, गुंडे-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा संगठित अपराधों को लेकर भी पुलिस की कार्रवाई जारी है. कहीं ना कहीं इन कार्रवाईयों से अपराधियों के दिलों में भी खौफ पैदा होगा.
अपराधियों को लेकर राजनीति
इधर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि हमारी सरकार ने आते ही माफियाओं को जेल में डालने का काम किया है. उन्होंने तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का काम बीजेपी की सरकार ने ही किया है. कांग्रेस सरकार केवल कहती थी, लेकिन बीजेपी की सरकार ने कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस का ये अभियान निरंतर जारी रहेगा.
गुंडे बदमाशों को लेकर चलाए जा रहे पुलिस के इस अभियान को काफी सफलता मिल रही है. पिछले कई सालों से जमे गुंडे-बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई से दूसरे अपराधी भी खौफ में हैं. माना जा रहा है कि पुलिस इतनी ही मुस्तैदी से अगर काम करेगी तो शायद आने वाले समय में राजधानी भोपाल और प्रदेशभर से इन माफियाओं का नामों निशान मिट जाएगा. साथ ही प्रदेश भर में अन्य अपराधों का ग्राफ भी तेजी से नीचे आएगा.