भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में आज उप पुलिस अधीक्षकों का दीक्षांत समारोह संम्पन्न हुआ. ट्रेनिंग के बाद अब मध्यप्रदेश पुलिस विभाग को 128 उप पुलिस अधीक्षक मिले हैं. जिनमें 56 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. इस दौरान प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी अधिकारियों को सम्मानित किया और सभी को शुभकामनाएं दी.
कोरोना संक्रमण हो या ईद-दिवाली, व्यवस्था के लिए सीना ताने खड़ी रहती है पुलिस: गृह मंत्री - police convocation
मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में आज उप पुलिस अधीक्षकों का दीक्षांत समारोह संम्पन्न हुआ. ट्रेनिंग के बाद अब मध्यप्रदेश पुलिस विभाग को 128 उप पुलिस अधीक्षक मिले हैं. जिनमें 56 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी अधिकारियों को सम्मानित किया.
महिला पुलिस अधीक्षकों ने किया बेहतर प्रदर्शन
मध्यप्रदेश को आज मिले 128 उप पुलिस अधीक्षकों में 56 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल है. तीनों बैच में ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर दो बैच में महिला पुलिस अधिकारियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 39वीं बैच में रिचा जैन और 40वीं बैच में यशस्वी शिंदे और 41वीं बैच में पराग सैनी ने बैहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं दीक्षांत समारोह में डीजीपी विवेक जौहरी, पुलिस अकादमी की डीजी अरूणा मोहन राव समेत आला अधिकारी मौजूद रहे.