भोपाल। मध्यप्रदेश को इस बार के राष्ट्रीय पुरस्कारों में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड मिला है. यानी मध्य प्रदेश फिल्मों के लिए बेहतर माहौल देने वाला राज्य है. लेकिन देश के चुनिंदा ड्राइव इन सिनेमा में शुमार मध्य प्रदेश का एकमात्र ड्राइव इन सिनेमा फिलहाल दर्शकों के अभाव में पार्किंग स्थल में तब्दील हो गया है. भोपाल के होटल लेक व्यू परिसर में बने इन सिनेमा में लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर सिनेमा का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन अब यहां पर दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं.
इसलिए नहीं आ रहे दर्शक :दरअसल, कोरोना का संक्रमण कम होने के दौरान प्रदेश सरकार ने सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश दे दिए थे. ऐसे में जो लोग फिल्मों के दीवानें हैं और उन्हें बड़े पर्दे पर सिनेमा देखना अच्छा लगता है. उनके लिए ड्राइव-इन सिनेमा का विकल्प था, लेकिन सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के शुरू होने के कारण लोग यहां पर आना पसंद नहीं कर रहे. ड्राइव इन सिनेमा मध्य प्रदेश टूरिज्म के अंडर में आता है. इस सिनेमा के इंचार्ज और एमपीटी के अधिकारी विपिन कटारे के अनुसार शो की बुकिंग के हिसाब से ही सिनेमा का प्रसारण किया जा रहा है. अभी उतनी बुकिंग नहीं है. दूसरा कारण बारिश का होना भी है. इसके चलते भी शो नहीं हो पा रहे, क्योंकि स्पेस ओपन है.