मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश अशासकीय स्कूल संचालक संघ की बैठक, निजी स्कूलों की मान्यता को लेकर उठाई मांग - निजी स्कूलों को मान्यता देने की मांग

राजधानी में मध्यप्रदेश अशासकीय स्कूल संचालक संघ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें निजी स्कूलों को मान्यता देने पर जोर दिया गया.

Non-government school operators association meeting
अशासकीय स्कूल संचालक संघ की बैठक

By

Published : Feb 7, 2020, 5:12 PM IST

भोपाल।राजधानी में मध्य प्रदेश अशासकीय स्कूल संचालक संघ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें स्कूल संचालकों को आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई गई. संघ के संरक्षक ने बताया कि उन्हें स्कूल संचालकों की मान्यता के साथ ही अन्य मांगें लंबे समय से चली आ रही हैं, लेकिन विभाग द्वारा उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. जिससे स्कूल संचालकों में खासी नाराजगी है.

अशासकीय स्कूल संचालक संघ की बैठक


अशासकीय स्कूल संचालक संघ की बैठक में संचालकों ने लंबित मांगों का समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताई है. संघ के संरक्षक ने बताया कि निजी स्कूलों को मान्यता के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में सरकार एक ही बार में 5 साल तक के लिए स्कूलों को मान्यता दे. संघ के पदाधिकारियों ने मांगों के संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी से चर्चा की है, जिन्होंने उनकी मांगों के समाधान का आश्वासन दिया है. स्कूल संचालकों का कहना है कि अगर आश्वासन के बाद भी विभाग ने मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई तो वह आगामी आंदोलन की रणनीति बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details