भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. ऐसे में महत्वपूर्ण यह है कि एक और प्रधानमंत्री भोपाल और शहडोल के दौरे पर आ रहे हैं. वहीं इसी समय मानसून भी अपनी पूरी तेजी के साथ मध्यप्रदेश में दस्तक दे चुका है. भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में तेज बारिश पीएम के दौरे में खलल भी डाल सकती है, क्योंकि यदि मौसम ज्यादा खराब होता है तो राजा भोज एयरपोर्ट पर तो सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे भोपाल में मौसम बिगड़ने पर भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन शहडोल दौरे पर खराब मौसम का असर पड़ सकता है.
पीएम मोदी के दौरे पर बारिश का संकट:मध्यप्रदेश में मानसून की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. बीती शाम राजधानी में इसका असर देखने को भी मिला है. वहीं एक ओर जहां मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी भोपाल में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सीनियर मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि जबलपुर संभाग के अंतर्गत शहडोल आता है. वहां पर कई जगह पर बारिश है, लिहाजा ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अगर जबलपुर की बात की जाए तो जबलपुर में मध्यम से तेज बरसात देखने को मिल सकती है. हेवी रेनफॉल का अलर्ट, वहां पर रखा गया है और जबलपुर को येलो अलर्ट में रखा गया है. आज भी जबलपुर येलो अलर्ट में ही है. यदि राजधानी भोपाल की बात करें तो राजधानी भोपाल में घने बादल छाए रहेंगे. भोपाल में भी मंगलवार को मध्यम से तेज बारिश का दौर दोपहर और शाम के समय देखने को मिल सकता है. भोपाल को भी यलो अलर्ट की स्थिति में रखा गया है.