भोपाल।मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ अब एमपी के सारे जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. बालाघाट, अनूपपुर, मंडला के रास्ते मानसून ने प्रवेश किया है. इससे प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश के आसार हैं. मानसून की रफ्तार भी अच्छी बताई जा रही है. लगभग 1 हफ्ते की देरी से आए मानसून की रफ्तार अच्छी है, माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश के अधिकांश जिलो में मानसून दस्तक देगा. ऐसे में मानसून जून के आखरी दिनों तक पूरे प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा देगा. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में यह हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी प्रदेश के 8 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मानसून के साथ ही प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 3 वेदर सिस्टम सक्रिय हुए हैं, जिन्हें अरब सागर बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है. इसके कारण प्रदेश में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और आगामी 48 घंटे में मानसून का असर भोपाल संभाग के ज्यादातर जिलों में देखने को मिलेगा. भोपाल में अगले 2 दिनों तक तेज बारिश होने के आसार हैं, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट भी होगी. रविवार से 48 घंटों के अंदर मानसून ग्वालियर चंबल संभाग में भी दस्तक दे सकता है, जिसके बाद मानसून मालवा और निमाड़ की तरफ अपना रुख करेगा. दरअसल हवाओं का रुख बदलने की वजह से यह परिवर्तन आया है, क्योंकि पहले मानसून की एंट्री खंडवा और बुरहानपुर के रास्ते होने की उम्मीद थी. लेकिन चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आने की वजह से मौसम में आए परिवर्तन के कारण मानसून देरी से आया और उसके आने की दिशा बदल गई.