मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में Monsoon का आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया Alert - pre monsoon in mp

मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon) का आगाज हो गया है. गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट में बारिश हुई.

mp monsoon
एमपी मानसून

By

Published : Jun 10, 2021, 5:58 PM IST

भोपाल।मानसून (Monsoon) ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग (meteorological department) की भविष्यवाणी के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में पूरा प्रदेश बारिश से तरबतर हो जाएगा. हालांकि इससे पहले प्री-मानसून में ही प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो चुकी है. गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून (south-west monsoon) ने बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट में दस्तक दे दी है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी भी कर दिये हैं. मौसम विभाग ने जबलपुर, शहडोल, रीवा, सतना, बुराहनपुर, हरदा, खंडवा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी कर दिया है. वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है.

इस साल ज्यादा बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग (meteorological department) का कहना है कि इस वर्ष मानसून पिछले वर्ष के मुकाबले सात दिन पहले पहुंच रहा है. वहीं इस साल सामान्य वर्षा से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने के आसार हैं.

बस 72 घंटे का इंतजार: MP में पहुंच ही रही है मॉनसून एक्सप्रेस, यहां से होगी ENTRY

वहीं जून माह में 15 प्रतिशत ज्यादा वर्षा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्री मानसून (pre monsoon) से भी अच्छी बारिश हुई है. भोपाल में ही प्री मानसून में सामान्य वर्षा से ज्यादा वर्षा हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details