भोपाल।मानसून (Monsoon) ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग (meteorological department) की भविष्यवाणी के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में पूरा प्रदेश बारिश से तरबतर हो जाएगा. हालांकि इससे पहले प्री-मानसून में ही प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो चुकी है. गुरुवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून (south-west monsoon) ने बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट में दस्तक दे दी है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी भी कर दिये हैं. मौसम विभाग ने जबलपुर, शहडोल, रीवा, सतना, बुराहनपुर, हरदा, खंडवा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी कर दिया है. वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है.