मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BBC Documentary: एमपी विधानसभा में गूंजा बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का मामला, निंदा प्रस्ताव पारित - MP Vidhansabha News

मध्यप्रदेश की विधानसभा में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है. बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने विधानसभा में अशासकीय संकल्प के तहत बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की खिलाफत की. विधायक शैलेंद्र ने कहा कि, बीबीसी ने जो डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की है. उससे भारत की छवि को धक्का लगा है. बीबीसी द्वारा डॉक्यूमेंट्री पूरी तरह से भेदभाव पूर्ण है. इसके लिए मैं विधानसभा में निंदा प्रस्ताव ला रहा हूं.

MP Vidhansabha BBC documentary
एमपी विधानसभा में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री

By

Published : Mar 13, 2023, 2:57 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 3:11 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ खिलाफ बहुमत से निंदा प्रस्ताव पारित हुआ. विधायक शैलेंद्र जैन ने अशासकीय निंदा प्रस्ताव सदन के सामने रखा. संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे निंदनीय बताया है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बीबीसी का कृत्य निंदनीय है इसे पूर्ण बहुमत के साथ समर्थन मिला है.

केंद्र सरकार को भेजा जाएगा निंदा प्रस्ताव:बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका को खारिज कर दिया था. जिसमें बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बैन की मांग की गई थी. डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों को एक विषय के तौर पर उठाया गया है. यह डॉक्यूमेंट्री मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित है. इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर खूब विवाद हुआ है. सोशल साइट पर इस डॉक्यूमेंट्री को बैन कर दिया गया है.

एमपी की राजनीति से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

हिंदू सेना ने दायर की थी याचिका:कोर्ट में यहयाचिका हिंदू सेना ने दायर की थी. हिंदू सेना ने भारत में बीबीसी के कामकाज पर भी रोक लगाने का अनुरोध किया था. कोर्ट ने कहा कि आपकी याचिका में कोई आधार नहीं है. सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एम एम सुंदरेश की बेंच ने की. याचिकाकर्ता की वकील पिंकी आनंद थीं. पीठ ने कहा, 'रिट याचिका पूरी तरह से मिथ्या विचार है और इसमें कोई दम नहीं है, तदनुसार इसे खारिज किया जाता है.'

Last Updated : Mar 13, 2023, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details