भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ खिलाफ बहुमत से निंदा प्रस्ताव पारित हुआ. विधायक शैलेंद्र जैन ने अशासकीय निंदा प्रस्ताव सदन के सामने रखा. संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे निंदनीय बताया है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बीबीसी का कृत्य निंदनीय है इसे पूर्ण बहुमत के साथ समर्थन मिला है.
केंद्र सरकार को भेजा जाएगा निंदा प्रस्ताव:बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका को खारिज कर दिया था. जिसमें बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बैन की मांग की गई थी. डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों को एक विषय के तौर पर उठाया गया है. यह डॉक्यूमेंट्री मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित है. इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर खूब विवाद हुआ है. सोशल साइट पर इस डॉक्यूमेंट्री को बैन कर दिया गया है.