भोपाल। उत्तर की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं से पूरा प्रदेश कांप उठा है. राजधानी भोपाल में शीतलहर चल रही है और पारा लगातार 5.3 डिग्री तक पहुंच रहा है. ये सामान्य से 5.3 डिग्री कम है. प्रदेश के 10 शहरों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस और 15 शहरों में 6 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. रात का तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा कहीं भी दर्ज नहीं किया गया है. सभी जगह ठंड का असर दिखाई देने लगा है. लोग भी ऐसे ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के अंत में उत्तरी गोलार्ध में सबसे छोटे होते हैं. इसलिए सूर्य की किरणें कम समय के लिए धरती तक पहुंचती है, इससे धरती को एनर्जी कम मिलती है, क्योंकि वेस्टर्न डिस्टरबेस भी उत्तरी गोलार्ध में रहता है, जब ये पूर्व की ओर चला जाता है तो उत्तरी भारत में बर्फबारी होने लगती है, इसी सीजन में प्रदेश में हवा भी उत्तर से ही आती है, इसलिए कड़ाके की ठंड पड़ती है.
अभी 2 दिन और भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल में शीतलहर का असर लगातार जारी रहेगा तो वहीं होशंगाबाद, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग में कहीं-कहीं पाले का असर भी दिखाई देगा.