भोपाल। मध्यप्रदेश में आतंकवादी संगठनों की बढ़ती गतिविधियों पर गृहमंत्री ने कहा कि रतलाम पुलिस टीम को बधाई दी जानी चाहिए. आतंकी सरगना इमरान और उसके दो साथियों को पुलिस ने पकड़ा है. इनके नाम सैफुल्ला और अल्तमस हैं. इमरान की गतिविधियां संदिग्ध थीं और पुलिस इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही थी. इमरान ने 2014 में अपनी गतिविधियां प्रारंभ की थीं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से. यह एक हार्डकोर अपराधी है. वह सीरिया भी जाना चाहता था. उस समय एक साल के लिए इसको जेल में रखा था. बाद में उसने अपने तीन लोगों को विस्फोटक सामग्री लेकर राजस्थान भेजा और वे तीनों पकड़े गए. इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने इसके मास्टरमाइंड सरगना हार्डकोर अपराधी इमरान को और सैफुल्लाह और अल्तमस को पकड़ा है. इन तीनों अपराधियों को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
कमलनाथ सरकार में बही भ्रष्टाचार की नदी:Eow ने एक घोटाला पकड़ा है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अब आप कल्पना करें कि कमलनाथ सरकार में किस तरह का भ्रष्टाचार हुआ. मध्य प्रदेश में उनकी सरकार ने नहरों में पानी की जगह पैसा बहा दिया और नहरों का पानी सुखा दिया. किसानों को धोखा दिया कर्ज के नाम पर और ठेकेदारों को एडवांस पैसा दे दिया. 877 करोड़ रुपये इन्होंने ठेकेदारों को बिना काम किये भुगतान कर दिया. फील्ड का काम ही नहीं किया. इस मामले में प्रमुख अभियंता, अधीक्षण यंत्री और मुख्य अभियंता पर केस रजिस्टर्ड किया गया है. जो मुख्य कंपनियां थीं मेंटेना और टाटा, जिन्होंने 0% काम किया, सब जांच के दायरे में आ गई हैं. जैसे ही जांच चलेगी, इन सब पर कार्रवाई होगी. जांच प्रारंभ हो गई है. कोई भी बचने वाला नहीं, चाहे कितना भी बड़ा वाला हो. इस मामले में पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा का नाम आने पर गृह मंत्री ने कहा कि जांच शुरू हो गई है. धीरे-धीरे सब नाम सामने आ जाएंगे.