मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसकी सरकार ? 11 नवंबर के बाद कमलनाथ प्रदेश में ही नहीं रहेंगे: विश्वास सारंग - मध्य प्रदेश चुनाव की खबरें

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि 10 नवंबर को आने वाले परिणामों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश में ही नहीं रहेंगे.

Vishwas Sarang
विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री

By

Published : Oct 9, 2020, 1:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश के दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी का दौर जारी है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, यह निश्चित है कि 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद 11 नवंबर को कमलनाथ प्रदेश में नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि 15 महीनों में कमलनाथ सरकार ने केवल उनके मंत्रियों और गुर्गों का ही विकास किया है.

विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री
विश्वास सारंग ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि 15 महीनों की कांग्रेस सरकार ने न तो जनता का विकास किया और न ही किसानों का. 15 महीने दिग्विजय सिंह के इशारों पर प्रदेश की सरकार चली है, लेकिन आज दिग्विजय सिंह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. जैसे पहले एक विज्ञापन आया करता था. जिसमें कहते थे दाग ढूंढते रह जाओगे उसी तरह से आज मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह को भी ढूंढना पड़ रहा है.

मध्यप्रदेश में उप चुनाव का प्रचार प्रसार करने के लिए उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया गया है. इसको लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पार्टी का अध्यक्ष इंपोर्टेड हो उस पार्टी के स्टार प्रचारक भी आयात ही होंगे. इसके अलावा कृषि सुधार बिल को लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि इस बिल का ड्राफ्ट बनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया था. उसी समिति में कमलनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह शामिल थे लेकिन अब वही लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details