जबलपुर।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश बलात्कार, बेरोजगारी और किसानों की पीड़ा की राजधानी बन गई है.
कमलनाथ ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बलात्कार-बेरोजगारी की राजधानी बन गया है मध्यप्रदेश - पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार सरकार आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार ने बलात्कार, बेरोजगारी और किसानों की पीड़ा की राजधानी बन गई है.
![कमलनाथ ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बलात्कार-बेरोजगारी की राजधानी बन गया है मध्यप्रदेश Kamal Nath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9043760-thumbnail-3x2-kamal.jpg)
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के परिवार में शोक सांत्वना व्यक्त करने के लिए जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. कमलनाथ ने कहा कि इन दिनों प्रदेश बलात्कार, बेरोजगारी और किसानों की पीड़ा की राजधानी बन गया है. कमलनाथ ने कहा कि उपचुनाव कांग्रेस ही जीतेगी, क्योंकि प्रदेश की जनता बीजेपी के शासन से परेशान हो गई है.
पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज सिंह झूठ बोलते हैं और अब यह बात जनता समझने लगी है. जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने बगलामुखी मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वे पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के परिवार से मिलने पहुंचे. कमलनाथ के साथ मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति भी मौजूद रहे.