Madhya Pradesh Government News: पूरे देश में राम-राम की गूंज हो रही है, इसी बीच एमपी भी राममय है. मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 23 जनवरी को चित्रकूट में कैबिनेट की बैठक (Mp Cabinet meeting in Chitrakoot) रखी है. मकसद है भगवान श्री राम वनवास के समय जिन मार्गों से गुजरे थे, वहां के विकास को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राम पथ गमन (Ram path gaman) न्यास की पहली बैठक. बैठक में संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंन्द्र सिंह लोधी वा संबंधित विभाग और जिलों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा वर्चुअली शामिल होंगी.
वन गमन पथ के 23 स्थलों का विकास
श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास का काम केंद्र सरकार की ओर से मध्य प्रदेश में चिह्नित श्रीराम वन गमन पथ के 23 स्थलों का विकास करना है. इनमें पन्ना, कटनी, सतना, जबलपुर, नर्मदापुरम, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले के स्फटिक शिला, अत्रि आश्रम, शरभंग आश्रम, सुतीक्ष्ण आश्रम, सिद्धा पहाड़, सीता रसोई, राम जानकी मंदिर, बृहस्पति कुंड, अग्निजिह्ना आश्रम, अगस्त्य आश्रम, शिव मंदिर, रामघाट, श्रीराम मंदिर, मार्कंडेय आश्रम, दशरथ घाट और सीता मढ़ी शामिल हैं.