भोपाल| देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में भी मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को राहत देने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. इसके अलावा प्रदेश में आई इस विषम परिस्थितियों में राजभवन की ओर से गरीब लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने भी लोगों से अपील की है कि वे एक दूसरे की मदद करें.
राज्यपाल लालजी टंडन ने की अपील सरकार ने किए हैं बेहतर इंतजाम
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने अपील की है कि प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं और जिस तरह से यह वायरस लगातार देश में बढ़ता जा रहा है, वह चिंता का विषय है. अभी तक इसका कोई इलाज नहीं है लेकिन यदि लोग सही ढंग से कुछ बचाव करेंगे तो इस वायरस को बढ़ने से रोका जा सकता है.
जनता के लिए हितकारी साबित होंगे निर्णय
आगे राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से कुछ बेहतर निर्णय लिए गए हैं, जो प्रदेश की जनता के लिए हितकारी साबित होंगे. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की जरूरत है, सभी लोग अपने घर में ही रहें. घबराने नहीं, सरकार की ओर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं.
नगर निगम कर रहा भोजन वितरित
राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश पर राजभवन द्वारा लॉक डाउन के दौरान गरीबों को नगर निगम के माध्यम से भोजन वितरण किया जा रहा है . राजभवन में इस पुण्य कार्य के लिये प्रतिदिन भोजन के 100 पैकेट तैयार कराए जा रहे हैं.
देश और समाज के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करें
राज्यपाल ने सभी मोहल्ला और उत्सव समिति के अध्यक्षों से अपील है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समाज के वंचित वर्ग की सहायता करें. उन्होंने आग्रह किया है कि समर्थ लोग आर्थिक रूप से, भोजन, दवाई आदि देने में सहयोग करें. इस तरह से वे देश और समाज के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करेंगे .साथ ही, संकट की इस घड़ी में योगदान देने से आत्मसंतुष्टि भी प्राप्त करेंगे.