मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज: आज राज्यपाल पहुंचेंगी भोपाल - Anandiben Patel visits Bhopal

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज भोपाल आएंगी. राज्यपाल आज लखनऊ से दोपहर बाद भोपाल पहुंचेंगी. बताया जा रहा है कि 29 दिसंबर को आनंदीबेन पटेल होशंगाबाद के दौरे पर रहेंगी. हालांकि राज्यपाल के आने से अब कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है.

madhya-pradesh-governor-anandiben-patel-will-reach-bhopal-today
राज्यपाल आनंदी बेन पेटल

By

Published : Dec 28, 2020, 7:53 AM IST

भोपाल :मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज भोपाल आएंगी. राज्यपाल आज लखनऊ से दोपहर बाद भोपाल पहुंचेंगी. बताया जा रहा है कि 29 दिसंबर को आनंदीबेन पटेल होशंगाबाद के दौरे पर रहेंगी और 31 दिसंबर को भोपाल से फिर लखनऊ रवाना हो जाएंगी.

राज्यपाल का क्या रहेगा कार्यक्रम

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज लखनऊ से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे भोपाल आएंगी. इस दौरान 29 दिसम्बर को होशंगाबाद जिले के पवारखेड़ा में आयोजित कृषि-प्रदर्शनी में शामिल होंगी. 31 दिसम्बर को अपरान्ह में भोपाल से लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगी.

रविवार को मंत्री पद के दावेदारों को प्रभारी से मिला चुके हैं शिवराज

रविवार को सीहोर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने खास समर्थक और मंत्री पद के दावेदार बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का प्रदेश प्रभारी से परिचय कराया. दोनों नेता शिवराज के करीबी माने जाते हैं और पिछली बार भी मंत्री मंडल के प्रमुख दावेदार थे. लेकिन सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने के कारण इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था. उपचुनाव के बाद छह मंत्री पद खाली हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चहेतों को मंत्रिमंडल में शामिल कराना चाहते हैं.

शिवराज के बेहद करीबी हैं दोनों

माना जा रहा है कि रामपाल सिंह और हरिशंकर खटीक दोनों पहले शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान के करीबी भी माने जाते हैं. ऐसे में शिवराज अपने दोनों समर्थकों को मंत्रिमंडल में शामिल कराने की जुगत में हैं. और यही वजह है कि मुख्यमंत्री निवास पर सिर्फ इन दोनों नेताओं का परिचय प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से कराई है. हालांकि इसकी संभावना कम है कि आज या कल मंत्रिमंडल विस्तार हो, लेकिन शिवराज कब क्या फैसले लें ये कोई नहीं जानता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details