भोपाल। खिलाड़ियों का प्रशिक्षण को उच्च स्तर का बनाने के लिए मध्यप्रदेश जल्द ही स्पोर्ट हाई परफार्मेंस प्रोग्राम शुरू करने वाला है. प्रोग्राम को लेकर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूतपूर्व ओलंपियन शूटर अभिनव बिंद्रा से इस बारे में चर्चा की है.
खेल मंत्री का मानना है कि प्रदेश में 18 उत्कृष्ट खेल संचालित की जा रहे हैं, जिसके चलते कोचों को भी अब पारंपरिक खेल तकनीकों के साथ-साथ नेक्स्ट जनरेशन स्पोर्ट्स पर भी ध्यान देना होगा. इस बारे में खेल मंत्री ने शूटर अभिनव बिंद्रा से हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम के जरिए प्रदेश के खिलाड़ियों,कोचों, स्पोर्ट स्टाफ और खेल से जुड़े अधिकारी, कर्मचारियों को लाभ देने को लेकर चर्चा की.