भोपाल। देश और दुनिया के नामी शहरों में होने वाला आईफा अवॉर्ड इस साल मध्य प्रदेश के इंदौर में होने जा रहा है. आईफा अवॉर्ड को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है और इसे फिजूलखर्ची बता रहा है. दूसरी तरफ सरकार आईफा अवॉर्ड के जरिए प्रदेश के धार्मिक समेत अन्य टूरिस्ट प्लेसेज की ब्रांडिंग करने की तैयारी कर रही है.
धार्मिक स्थलों की होगी ब्रांडिंग
खासकर ओरछा, उज्जैन और ओंकारेश्वर की ब्रांडिंग की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है. कांग्रेस का कहना है कि आईफा अवॉर्ड के जरिए हमारे पर्यटन क्षेत्रों की पूरे विश्व में ब्रांडिंग होगी और प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. खासकर उज्जैन में महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर और ओरछा मंदिर की ब्रांडिंग आईफा के जरिए की जाएगी. इसके साथ ही वाइल्ड लाइफ पर्यटन को बढ़ावा देने की भी तैयारी की जा रही है. आईफा अवॉर्ड में आने वाली फिल्मी हस्तियों के जरिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग अपने अजब-गजब मध्यप्रदेश अभियान के जरिए धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों की ब्रांडिंग करेगा.