मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IIFA Award 2020: मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग करेगी सरकार, पर्यटन क्षेत्रों को किया जाएगा प्रमोट - bhopal news

मध्यप्रदेश सरकार आईफा अवॉर्ड के जरिए धार्मिक और अन्य पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग करने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि आईफा अवॉर्ड के जरिए हमारे पर्यटन क्षेत्रों की पूरे विश्व में ब्रांडिंग होगी और प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.

Government will brand MP for MP through IIFA Award
आईफा अवॉर्ड से होगी एमपी की ब्रांडिंग

By

Published : Feb 15, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Feb 15, 2020, 11:37 AM IST

भोपाल। देश और दुनिया के नामी शहरों में होने वाला आईफा अवॉर्ड इस साल मध्य प्रदेश के इंदौर में होने जा रहा है. आईफा अवॉर्ड को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है और इसे फिजूलखर्ची बता रहा है. दूसरी तरफ सरकार आईफा अवॉर्ड के जरिए प्रदेश के धार्मिक समेत अन्य टूरिस्ट प्लेसेज की ब्रांडिंग करने की तैयारी कर रही है.

आईफा अवॉर्ड से होगी एमपी की ब्रांडिंग

धार्मिक स्थलों की होगी ब्रांडिंग

खासकर ओरछा, उज्जैन और ओंकारेश्वर की ब्रांडिंग की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है. कांग्रेस का कहना है कि आईफा अवॉर्ड के जरिए हमारे पर्यटन क्षेत्रों की पूरे विश्व में ब्रांडिंग होगी और प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. खासकर उज्जैन में महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर और ओरछा मंदिर की ब्रांडिंग आईफा के जरिए की जाएगी. इसके साथ ही वाइल्ड लाइफ पर्यटन को बढ़ावा देने की भी तैयारी की जा रही है. आईफा अवॉर्ड में आने वाली फिल्मी हस्तियों के जरिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग अपने अजब-गजब मध्यप्रदेश अभियान के जरिए धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों की ब्रांडिंग करेगा.

फिल्मी हस्ती करें प्रमोट

सरकार फिल्मी हस्तियों को इन स्थानों पर ले जाएगी और वहां पर इनकी शूटिंग करके पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की जाएगी. दरअसल आईफा अवॉर्ड के जरिए कमलनाथ सरकार प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं पर काम कर रही है. गौरतलब है कि आईफा अवॉर्ड का आयोजन 21 मार्च को भोपाल और 27 और 29 मार्च को इंदौर में होने जा रहा है.

कांग्रेस ने की सराहना

सरकार के इस प्रयास को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि आईफा अवॉर्ड से मध्यप्रदेश को क्या फायदा होने वाला है, ये शायद बीजेपी के मित्र समझ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि IIFA अवॉर्ड के माध्यम से हम पूरे विश्व में मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग करेंगे.

Last Updated : Feb 15, 2020, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details