भोपाल।दिवाली से पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8 फीसदी बढ़ाने का निर्णय किया है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा. सरकार के इस फैसले का लाभ प्रदेश के 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगले महीने के वेतन में जुड़कर मिलेगा. राज्य सरकार के इस फैसले पर प्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने खुशी जताई है.
सीएम ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का किया ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंगाई भत्ता बढ़ाई का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के कर्मचारी सच्चे अर्थों में कर्मयोगी हैं. कोविड काल में प्रदेश के कर्मचारियों ने जो सेवा दी है, वह अभिनंदनीय है. कोविड की दो लहरों की वजह से राजस्व की आय में भारी कमी आई थी. इस दौरान 8 माह पूरी तरह उद्योग धंधे ठप रहे. वहीं कोविड के इलाज और व्यवस्थाओं में भारी राशि खर्च करनी पड़ी. इस वजह से राज्य सरकार ने वेतन वृद्धि को स्थगित रखा था, साथ ही महंगाई भत्ता भी नहीं बढ़ा पाए थे. अब फैसला किया गया है कि प्रदेश के सभी सरकारी सेवकों को 20 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा.
भिंड में मिराज क्रैश के बाद बेसुध हुआ पायलट! फिर भी नहीं मानी हार, देखें वीडियो