भोपाल। देश में चल रही मंदी के दौर में प्रदेश सरकार ने लोगों को एक बड़ा झटका दिया है. कमलनाथ सरकार ने पेट्रोल डीजल और शराब पर 5 प्रतिशत वेट टैक्स लगाने का निर्णय लिया है. वर्तमान में पेट्रोल पर 28, डीजल पर 18 और शराब पर 5 प्रतिशत टैक्स लगता है.
प्रेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की कॉपी जो अब बढ़कर पेट्रोल पर 33, डीजल पर 23 प्रतिशत और शराब पर 10 प्रतिशत हो जाएगा. अचानक से किए गए इस फैसले पर लोगों को भी आश्चर्य हो रहा है, लोगों का मानना है कि पेट्रोल के रेट कम करने के बजाय सरकार ने टैक्स बढ़ाकर आम नागरिक के बजट को बिगाड़ दिया है. अगर पेट्रोल और महंगा होता है तो निश्चित रूप से इसका सीधा असर लोगों के घर के बजट पर पड़ेगा.
सरकार ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ाए दाम माना जा रहा है कि सरकार ने यह निर्णय सरकारी खजाने को भरने के लिए किया है. इस अतिरिक्त टैक्स के जरिए सरकार को करीब 3 हजार करोड़ों रुपए की अतिरिक्त आय होगी. सरकार का यह निर्णय आधी रात से लागू हो गया है, लेकिन जिस समय पर यह टैक्स लगाया गया है. इसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. क्योंकि वैसे भी देश में इस समय मंदी का दौर चल रहा है.
लोगों का कहना है कि वैसे भी देश में महंगाई का दौर चल रहा है और ऐसी स्थिति में पहले ही लोग परेशान चल रहे हैं, ऊपर से प्रदेश सरकार द्वारा अब पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि डीजल के मूल्य में वृद्धि करना लाजमी नहीं है. इससे कहीं ना कहीं घर का पूरा बजट बिगड़ जाएगा. लोगों का मानना है कि पेट्रोल डीजल पर जिस तरह से मूल्य वृद्धि की जा रही है. उससे कहीं ना कहीं महंगाई और ज्यादा बढ़ जाएगी. पहले ही पेट्रोल का रेट 78.28 अगर 5प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाया जाता है तो यह मूल्य 82.19 पैसे के करीब पहुंच जाएगा. इस तरह से पेट्रोल में करीब 3 रुपए 10 पैसे का इजाफा होगा. .