भोपाल(भाषा)। शिवराज कैबिनेट की आज बैठक हुई. इस बैठक में भगवान राम के वनवास के दौरान उनसे जुड़े क्षेत्रों को विकसित करने के लिए ‘रामचंद्र पथ गमन न्यास’ गठित करने का फैसला किया है. इसमें 33 सदस्य होंगे. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने जानकारी दी. अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि न्यास के गठन का निर्णय मंत्रिमंडल बैठक में लिया गया. उन्होंने कहा कि इसके 33 सदस्यों में से ट्रस्ट में 28 पदेन ट्रस्ट और पांच गैर-सरकारी ट्रस्ट होंगे. गैर-सरकारी न्यासियों का अधिकतम कार्यकाल तीन वर्ष का होगा.
विशेषज्ञ समितियों का किया जा सकता है गठनःअधिकारी ने कहा कि ट्रस्ट की गतिविधियों के संचालन के लिए समय-समय पर विशेषज्ञ समितियों का गठन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग ट्रस्ट के लिए संस्थागत व्यवस्था करने के लिए सक्षम प्राधिकारी होगा और इसके सुचारू संचालन के लिए एक परियोजना प्रबंधन इकाई का भी गठन किया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा मंत्रिमंडल ने सागर के मेडिकल कॉलेज में 150 एमबीबीएस की और सीटों के लिए अपनी मंजूरी दी. इससे इस संस्थान में एमबीबीएस की कुल सीटों की संख्या 250 हो जाएगी. सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 200.31 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी है.