मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगेगी रोक, अब 1200 रुपए में होगी कोरोना की जांच - corona test rate

राज्य सरकार ने निजी लैब और अस्पतालों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए कोरोना जांच की दरें तय कर दी हैं. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब राज्य में कहीं भी मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल या लैब में RT-PCR जांच 1200 रुपए में होगी. पढ़िए पूरी खबर..

Corona test rate fixed
कोरोना टेस्ट के रेट तय

By

Published : Oct 1, 2020, 4:38 PM IST

भोपाल।राज्य सरकार ने निजी लैब और अस्पतालों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए कोरोना की दरें तय कर दी हैं. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब राज्य में कहीं भी मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल या लैब में RT-PCR जांच 1200 रुपए में होगी. इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए लोगों को 900 रुपए देने होंगे. स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट के लिए निर्धारित शुल्क में ट्रांसपोर्टेशन पीपीई किट, केमिकल आदि सभी तरह के चार्ज शामिल किए हैं.

कोरोना टेस्ट के रेट तय

अभी तक कई निजी लैब और अस्पताल कोरोना जांच के नाम पर मनमानी पैसे वसूल रहे थे. इसे लेकर कई बार शिकायतें भी हो चुकी हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर मरीज जांच के लिए सैंपल घर से ही दे सकेंगे. हालांकि इसके लिए लोगों को 200 रुपए ज्यादा देने होंगे.

घर पर सैंपल लेने के बाद मरीज को रैपिड एंटीजन टेस्ट से तत्काल रिपोर्ट भी दी जाएगी. वहीं RT-PCR की रिपोर्ट मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी. इसके साथ ही पॉजिटिव होने की जानकारी सीएमएचओ ऑफिस को देखकर जरूरत होने पर मरीज को हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details