भोपाल। कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. कोरोना काल में अपनी ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स, पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वॉरियर्स के लिए सहायता राशि देने वाली योजना को आगे बढ़ाया गया है. गृह मंत्री ने कहा कि केंद्रीय राहत कोष से भी एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति भी दी जाएगी.
पुलिस जवानों की हौसला अफजाई करे- गृहमंत्री
कोविड-19 महामारी से निपटने में स्वास्थ्य, पुलिस और आकस्मिक सेवाओं के फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान पर खेलकर जनहित में ड्यूटी निभा रहे हैं. इसकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ड्यूटी पर तैनात जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों 50 लाख रुपये देने का एलान किया है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अतः जनता से मेरा अनुरोध है कि वह डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिस जवानों की हौसला अफजाई करे, लोग उनसे अनावश्यक विवाद और दुर्व्यवहार नहीं करें.