भोपाल।हैरानी होगी आपको ये जानकर कि मध्यप्रदेश को बसाने महाराष्ट्र के कई हिस्सों से कर्मचारी बुलाए गए थे. उस समय मध्यप्रदेश का निर्माण सीपी एंड बरार यानि सेंट्र्ल प्रोविंज़ एण्ड बरार के अलावा मध्य भारत विंध्य प्रदेश और भोपाल राज्य को मिलाकर ही हुआ था. ये वो समय था कि जब विंध्य प्रदेश का अपना सचिवालय था. मध्य भारत का अपना सचिवालय. उस समय अलग अलग राज्यों के कर्मचारियों को मध्यप्रदेश आने और बस जाने का विकल्प दिया गया. लेकिन छोटे कर्मचारियों के लिए बाध्यता कर दी गई थी. यानि शर्त कि उन्हें राजधानी बनाए जा रहे भोपाल आना ही होगा. (Making Of Madhya Pradesh)
MP Foundation Day कविता और शायरी में भी खूब निखरती है 'देश के दिल' की खूबसूरती
अलग-अलग राज्यों से करीब दो लाख कर्मचारी :मध्यप्रदेश बसाने के लिए अलग अलग ज़िलों से कर्मचारी बड़ी तादाद में भोपाल पहुंचे. राजधानी बने नए भोपाल में सबसे पहली बस्ती नार्थ और साउथ टीटी नगर के मकान थे. जहां कर्मचारियों को बसाया गया था. अलग अलग राज्यों और ज़िलों से यहां पहुंचे कर्मचारियों ने भोपाल बसने का फैसला किया और एक राज्य के निर्माण की ओर बढ़ रहे मध्यप्रदेश की नींव का पत्थर रख दिया. रिटायर्ड कर्मचारी नेता गणेश दत्त जोशी कहते हैं कि मध्यप्रदेश का निर्माण यकीनन राजनीतिक महत्वाकांक्षा से ही हुआ. लेकिन कर्मचारियों का इस प्रदेश के निर्माण में योगदान भुलाया नहीं जा सकता. अपना निजी घर -द्वार परिवार शहर गांव छोड़कर भोपाल आ बसे कर्मचारियों की बसाहट ने ही तो बताया कि एमपी रहने लायक प्रदेश है. पहले पूरा भोपाल केवल पुराने भोपाल में सिमटा था. लेकिन टीटी नगर के निर्माण के साथ नए भोपाल की नींव भी पड़ी. उस समय नए भोपाल में रोशनपुरा इलाके में केवल एक बाज़ार हुआ करता था. दूध से लेकर सारी ज़रूरत का सामान यहीं मिलता था.