भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का एलान भले ही नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस दोनों सियासी दलों में हलचलें तेज हो गई हैं. बीजेपी जहां लगातार नेताओं को मनाने में जुटी हुई है, वहीं कांग्रेस भी दावेदारों की तलाश कर रही है. इन सबके बीच कांग्रेस उपचुनाव में बिजली को मुद्दा बना सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस 8 जून के बाद बिजली को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन कर सकती है.
मध्यप्रदेश में बिजली बिलों को लेकर सियासत, पीसी शर्मा ने 8 जून के बाद आंदोलन की दी चेतावनी - PC Sharma
पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बिजली बिल को लेकर चेतावनी दी है कि अगर बिलों में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस 8 जून के बाद बड़ा आंदोलन करेगी.
पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार में 100 यूनिट का 100 रुपये बिल आता था, लेकिन अब 5 से 10 हजार के बीच आ रहे हैं. जिसके चलते आए दिन कांग्रेस के पास लोगों की शिकायतें आ रही हैं. बीजेपी सरकार अब ऊंट के मुंह में जीरा देने का काम कर रही है. 400 रुपये बिजली बिल जिसका आया है, उसको आधा बिल जमा करने की बात कही जा रही है. लेकिन असल समस्या तो 5-10 हजार रूपए बिल आने वालों की हैं. सरकार से हम मांग करते हैं कि जो कमलनाथ सरकार के समय वाली स्कीम 100 यूनिट 100 रूपये लागू करें, नहीं तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर 8 जून के बाद बड़ा आंदोलन करेगी.
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिजली बिलों पर एलान किया था कि प्रदेश में जिन घरों में अप्रैल के महीने में 100 रुपये तक का बिल आया था. सरकार अब उन घरों से मई और जून महीने में सिर्फ 50 रुपये का ही बिल लेगी. वहीं जिन घरों में अप्रैल महीने में 400 रुपये तक का बिल आया था, सरकार उन घरों से मई और जून महीने में सिर्फ 100 रुपये का बिल लेगी.