भोपाल।एमपी में जब काउंटिंग के लिए बमुश्किल दो दिन बाकी रहे हैं, तब बीजेपी के कद्दावर नेता और अगले चालीस घंटे के मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भूपेन्द्र सिंह अपने एक्जिट पोल के जरिए ये दावा कर रहे हैं कि एमपी में बीजेपी फिर सत्ता में आ रही है. नरोत्तम मिश्रा का एक्जिट पोल कहता है कि 125 से 150 सीटें बीजेपी को मिलेंगी. जबकि मंत्री भूपेन्द्र सिंह 135 सीटों का दावा कर रहे हैं.
ये कॉन्फिडेंस क्या कहलाता है:2023 के चुनाव में जब मुकाबला कांटे का बताया जा रहा है. तब कांग्रेस बीजेपी दोनों तरफ से जीत के दावे स्वाभाविक हैं, लेकिन एन मतगणना के पहले का कॉन्फिडेंस क्या कहलाता है. असल में चुनाव के बाद आज अचानक एमपी में बीजेपी नेताओं की चुप्पी टूटी थी. इनमें भी नरोत्तम मिश्रा भूपेन्द्र सिंह जैसे बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बयान सामने आए. सवाल ये है कि काउंटिंग के ठीक पहले अपना एक्जिट पोल बताकर जीत के दावे कर रहे इन नेताओं का या कॉन्फिडेंस क्या कहलाता है. क्या ये वाकई उनकी जीत के लिए आश्वस्त है. या दबाव बनाए रखने का दांव.