मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल परिणाम के कितने करीब, 2023 में कितने सटीक बैंठेगे ये अनुमान

Madhya Pradesh Exit Poll Results 2023: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ गए हैं. ये एग्जिट पोल कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस की सरकार बनाते दिखा रहे हैं. इस रिपोर्ट में पढ़िए कि अनुमान के कितने करीब ये एग्जिट पोल होते हैं.

MP Exit Polls Result 2023
परिणाम के कितने करीब एग्जिट पोल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 8:38 PM IST

भोपाल।एग्जिट पोल के नतीजे कितने सटीक बैठते हैं. क्या एग्जिट पोल में बताए गए आंकड़े परिणाम के आस पास पहुंच पाते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नजरिए से देखें तो किस एजेंसी का एक्जिट पोल परिणामों के पास तक पहुंच पाया. किसके सर्वे ने मुंह की खाई...और अनुमान सही नहीं आया.

अनुमान से पहले 2018 के परिणाम जानिए:2018 के विधआनसभा चुनाव में कांग्रेस 114 सीटों के साथ बहुमत में आई थी. जबकि बीजेपी बेहद कम अंतर से 109 सीटों तक पहुंच पाई थी. इस चुनाव में बसपा के हिस्से दो और समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली थी. मैजिक नंबर 116 तक पहुंचने के लिए कांग्रेस को गठबंधन करना पड़ा और उसके बाद एमपी में कमलनाथ मुख्यमंत्री बने, लेकिन 2020 मार्च तक आते-आते कहानी पलट गई. 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 विधायकों के साथ बीजेपी छोड़ दी.

नतीजा ये कि 16 महीने में ही सरकार गिर गई. फ्लोर टेस्ट तक बात पहुंची, लेकिन फ्लोर टेस्ट के पहले ही कमलनाथ ने कुर्सी छोड़ दी. और बगावत करने वाले विधायकों के समर्थन से बीजेपी ने सत्ता में वापसी कर ली.

2018 में किसका एग्जिट पोल सटीक:इत्तेफाक की बात है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला बताया गया था. ये भी ऐसा ही चुनाव था कि वोटर का रुझान पकड़ पाना मुश्किल था. 2018 के एक्जिट पोल में एजेंसियों के सटीक अनुमान की बात करें तो न्यूज 24–पेस मीडिया का आंकलन परिणामों के काफी नजदीक था. इस आंकलन में बीजेपी 103 सीटों पर बताई गई, जबकि कांग्रेस को 115 सीटे दी गई. बहुमत किस पार्टी को इस लिहाज से एबीपी सीएसडीएस ने कांग्रेस की सरकार बनना दिखाया था.

इस एजेंसी के सर्वे के मुताबिक बीजेपी की 94 सीटें बताई गई और कांग्रेस को 126 सीटें दी गई. टाइम्स नाऊ सीएनएक्स ने जो अनुमान दिया नतीजे उसके उलट आए. बीजेपी 126 और कांग्रेस 89 सीटें और अन्य के खाते में 15 सीटें दी थी. न्यूज नेशन के सर्वे में नेक टू नेक फाईट बताई गई. इनके मुताबिक बीजेपी को 108 -112 कांग्रेस को 105-109 सीटे दी जा रही थी. अन्य के खाते में 15 सीटें तक दी जा रही थी.

यहां पढ़ें...

2023 के सर्वे में कौन मार रहा है तीर: 2023 में एमपी का जो एग्जिट पोल आया है. उसमें इंडिया टूडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में बीजेपी के खाते में 06-116 सीटें दी गई है. जबकि कांग्रेस को लेकर जो अनुमान है 111-121 सीटों के बीच रहेगी. अन्य के खाते में 6 सीटें दी गई है. जबकि जी न्यूज मैट्रिज ने बीजेपी को 118 से 130 सीटें कांग्रेस को 97 से 107 सीटें दी है. टीवी 9 पोल स्टार कांग्रेस को 111 से 121 सीटें दे रहा है और बीजेपी के खाते में 106 -116 सीटों का पूर्वानुमान है. अन्य 6 पर जीतेंगे. इसी तरह रिपब्लिक पी मार्क का अनुमान भी बीजेपी की सरकार बनाता दिखाई दे रहा है. इनके एग्जिट पोल में बीजेपी को 118-130 और कांग्रेस को 97-107 सीटें मिल रही हैं. जन की बात का अनुमान कहता है कि बीजेपी 110-123 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस 102 से 125 सीटें जीत सकती हैं.

Last Updated : Nov 30, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details