भोपाल।एमपी में अब तक मिले रुझानों में 144 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस केवल 58 सीटों पर बढ़त बना पाई है, जबकि एक पर अन्य है. इस चुनाव में सबसे बड़ा हाईलाईट रहे चुनाव मैदान में उतरे केन्द्रीय मंत्री और सांसदों में से मंडला से चुनाव मैदान में उतरे फग्गन सिंह कुलस्ते अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी चैन सिंह वरकड़े से पीछे चल रहे हैं. जबकि कैलाश विजयवर्गीय, कमलनाथ और प्रहलाद पटेल आगे चल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पिछड़े हुए हैं. इधर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की बहू प्रिया नाथ मतगणना स्थल पीजी कॉलेज में पहुंचीं.
मुरैना से चौथे राउंड तक तोमर आगे:मुरैना में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर चौथे राउंड में आगे चल रहे हैं. बीजेपी के नरेन्द्र सिंह तोमर को सोलह हजार चार सौ 96 मत चौथे राउंड तक मिले हैं. तोमर तीन हजार सात सौ 84 मतों से आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के रविन्द्र सिंह भिड़ौसा को चौथे राउंड तक चार हजार तीन सौ छप्पन वोट मिले हैं. बीएसपी के बलवीर सिंह दंडौतिया बारह हजार सात सौ बारह मतों तक पहुंचे हैं.
कैलाश सोलह हजार मतों से आगे:इस चुनाव में सबसे ज्यादा कड़ी चक्कर कैलाश विजवर्गीय और संजय शुक्ला के बीच बताई गई थी. लेकिन पहले ही राउंड में चार हजार दो सौ 68 मतों से बढ़त बना ली. कैलाश विजयवर्गीय अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय शुक्ला से आगे चल रहे हैं.