मध्यप्रदेश में अबकी बार किसकी बनेगी सरकार! शिवराज, कमलनाथ और दिग्विजय ने खोल दिए राज - कांग्रेस को 130 से अधिक सीट मिलने का दावा
Madhya Pradesh Election Exit Poll: 30 नवंबर को तेलंगाना स्टेट में मतदान के बाद 5 राज्यों के एग्जिट पोल आना शुरु हो गए. बात की जाए मध्य प्रदेश की तो यहां भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. इसको लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे अलग-अलग आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.
भोपाल (पीटीआई भाषा)। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वे मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतेंगे. चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किये जायेंगे. विभिन्न समाचार चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है, हालांकि कुछ में भाजपा को बढ़त मिलने का अनुमान जताया है. Kamal Nath and Digvijay on Exit Poll
'अर्जुन' की तरह लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित:मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा, ''मैंने हमेशा से कहा है कि देश एक विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं. कई एग्जिट पोल से पता चला है कि कांग्रेस राज्य में सरकार बना रही है, जबकि कई थोड़ा अलग दिखा रहे हैं.'' नाथ ने आगे कहा, ''आपको (पार्टी कार्यकर्ताओं को) इन सब चीजों में नहीं फंसना चाहिए और मतगणना के दौरान ‘अर्जुन’ की तरह लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कांग्रेस के पक्ष में डाला गया प्रत्येक वोट पार्टी के लिए गिना जाए. इससे भारी जीत के साथ कांग्रेस सरकार का गठन सुनिश्चित होगा.''
कांग्रेस को 130 से अधिक सीट मिलने का दावा:हालांकि, अनुभवी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''एग्जिट पोल के पूर्वानुमान अलग-अलग होते हैं और उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.'' उन्होंने कहा, ''लेकिन मैं दृढ़ता से कह सकता हूं कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 130 से अधिक सीट मिलेंगी. लोगों में बदलाव की भावना है और उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव लड़ा. लोग भाजपा, उसके कार्यकर्ताओं और चौहान के झूठे वादों के साथ-साथ खराब शासनतंत्र से तंग आ चुके हैं.'' दतिया सीट से चुनाव लड़ने वाले राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''भाजपा 165 से अधिक सीट जीतेगी. एग्जिट पोल ने राज्य से कांग्रेस के ''बाहर निकलने'' का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.''
शिवराज बोले-सत्ता रखेंगे बरकरार:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मैं शुरुआत से ही और प्रचार के दौरान भी कहता रहा हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्नेह और नेतृत्व, अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) की रणनीति, जेपी नड्डा (भाजपा अध्यक्ष) का नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं की बदौलत भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी. केंद्र और मध्य प्रदेश में भाजपा की 'डबल इंजन सरकार' ने भारी विकास किया है, चौहान ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि उनकी पार्टी सत्ता बरकरार रखेगी.''