भोपाल। लॉकडाउन में प्रदेश का संस्कृति विभाग सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए ग्रामीण अंचल के कलाकारों से वीडियो मंगाकर रोज उनका सोशल मीडिया पर प्रसारण कर रहा है. प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में जो कलाकार हैं, उनसे संपर्क करके हुए संस्कृति विभाग एक डेटा तैयार कर कलाकारों के लिए प्लेटफार्म तैयार करवा रहा है.
संस्कृति विभाग सोशल मीडिया पर कर रहा कार्यक्रमों का प्रसारण, ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को मिल रहा मंच - संस्कृति विभाग के वीडियो
संस्कृति विभाग सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए ग्रामीण अंचल के कलाकारों के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहा है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को एक प्लेटफार्म मिल रहा है.
संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश
अभी तक 10 हजार से ज्यादा कलाकारों की वीडियो क्लिपिंग संस्कृति विभाग के पास आ चुकी है, जिसमें से 200 से ज्यादा कलाकारों के वीडियो का प्रसारण संस्कृति विभाग कर चुका है. इस डेटाबेस का प्रयोग संस्कृति विभाग अन्य कार्यक्रमों में भी करेगा. संस्कृति विभाग को सोशल मीडिया पर उसे उतने दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं, जितनी विभाग को उम्मीद थी.
Last Updated : Jun 8, 2020, 5:10 PM IST